
दिनाक 04.08.24 की शाम 07.00बजे ग्राम कोरमुड़ थाना सिहावा जिला धमतरी जो कांकेर जिले के दुधावा गांव से लगा हुआ गांव है में
निवास करने वाले योगेश्वर मरकाम जाति कमार जिसका घर जंगल पहाड़ी बांध से लगा हुआ है घर में खाना खा रहा रहा था।

उसका 03साल का बेटा तीरेश मरकाम खाना खा घर से बाहर खेल रहा था और बाकी सदस्य घर में थे। कुछ देर बाद खा खाकर जब योगेश्वर के घर के लोग निकले तो बालक नहीं था पता करने से आसपास और गांव में नहीं मिला।

03 वर्षीय बालक तिरेश को कोई जंगली जानवर उठाकर ले गया।
घर के पास पैरो के निशान थे गांव वाले ने निशान देखकर तेंदुआ का होना बताया है।

कंकर के दुधवा पुलिस स्टाफ एवम वनविभाग के कर्मचारी खोजबीन के लिए लगे हुए है बच्चे का एवम तेंदुआ का पता नही चल पाया है। घटनास्थल जिला धमतरी एवम थाना सिहावा क्षेत्र का है
कार्यवाही जारी है।