छत्तीसगढ़

राउरकेला में मवेशी तस्करी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, 6 बैल व पिकअप जब्त

Advertisement



राउरकेला पुलिस ने मवेशी तस्करी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 जनवरी 2026 की शाम बंडामुंडा थाना क्षेत्र में नियमित गश्त के दौरान यह कार्रवाई की गई।

पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि आर.एस. कॉलोनी रोड से होकर बोलेरो पिकअप वैन में गाय-बैलों की अवैध तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने प्रेम नगर चौक के पास निगरानी शुरू की। शाम करीब 7:10 बजे एक संदिग्ध बोलेरो पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक पुलिस को देखकर वाहन तेज गति से भगाने लगा।

पुलिस ने पीछा किया, इसी दौरान बरतोली स्थित आईटीआई के पास पिकअप का पिछला टायर फट गया। मौके का फायदा उठाकर चालक व अन्य सवार फरार हो गए। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर तलाशी ली, जिसमें छह बैलों को बेहद अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंस कर लदा पाया गया। बैलों की हालत गंभीर थी और कुछ बेहोश अवस्था में थे।

जांच में वाहन का पंजीकरण नंबर OD-14P-6091 पाया गया, जो मोहम्मद साइम, निवासी संतोषपुर, थाना बिसरा, राउरकेला के नाम पर दर्ज है। पुलिस के अनुसार यह तस्करी एक संगठित गिरोह द्वारा की जा रही थी, जो लंबे समय से अवैध मवेशी परिवहन में संलिप्त है।

पुलिस ने विधिवत जब्ती सूची के तहत पिकअप वाहन व छह बैलों को जब्त कर थाने लाया और मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू की। इस प्रकरण में यूनुस अंसारी (42 वर्ष), निवासी सोरडा, थाना बिसरा, राउरकेला को गिरफ्तार किया गया है।

जब्त सामग्री:

1. 6 बैल

2. बोलेरो पिकअप वाहन (क्रमांक OD-14P-6091)

छापेमारी दल में शामिल: सहायक पुलिस अधिकारी डी. सेनापति, एएसआई आर. मुंडा, हवलदार आर. पात्रा, सी/780 एम. सोरेंग, एचजी/319 जे. डुंगडुंग एवं एचजी/396 डी. महंतो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button