छत्तीसगढ़
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीजी कॉलेज समारोह स्थल के प्रवेश द्वार एवं पार्किंग व्यवस्था की जानकारी

प्रवेश गेट की जानकारी:-
(01) प्रवेश द्वार क्रमांक-01 (बनारस रोड, इण्डस्ट्रियल एरिया की ओर) :- व्ही.व्ही.आई.पी. प्रवेश द्वार
(02) प्रवेश द्वार क्रमांक-02 (डाईट मैदान के सामने) :- आम जनता प्रवेश द्वार
(03) प्रवेश द्वार क्रमांक-03 (बनारस रोड, पानी टंकी के पास) :- पत्रकार एवं आमंत्रित अतिथि प्रवेश द्वार
(04) प्रवेश द्वार क्रमांक-04 (राजमोहिनी देवी भवन के सामने) :- आम जनता प्रवेश द्वार
पार्किंग व्यवस्था की जानकारी :-
(01) आम जनता पार्किंग स्थल क्रमांक -05 (राजमोहनी देवी भवन के पास ग्राउण्ड)
(02) आम जनता पार्किंग स्थल क्रमांक- 06 (बी.टी.आई. ग्राउण्ड)
सरगुजा पुलिस आमजनता से अपील करती है कि आमजनता अपने वाहनो निर्धारित पार्किंग स्थल मे ही खड़ी करें एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने मे अपना सहयोग प्रदान करें।




