बीजापुर ब्रेकिंग : सुरक्षा बल जवानों की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों के IED और माओवादी डम्प बरामद ,

बंदेपारा–नीलमड़गु के मध्य जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया ,
सर्चिंग के दौरान माओवादियों द्वारा बंदेपारा–नीलमड़गु पगडंडी मार्ग एवं आसपास के जंगली क्षेत्र में बीयर बॉटल में लगाये गये 16 नग प्रेशर IED बरामद,
बरामद सभी IED को बीडीएस टीम द्वारा मौके पर ही सुरक्षित निष्क्रिय किया गया,
डीआरजी बीजापुर, थाना मद्देड़ एवं सीआरपीफ 22 बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा नीलमड़गु से बंदेपारा के मध्य जंगल क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर माओवादियों द्वारा जमीन के भीतर गड्ढा खोदकर छुपाकर रखे गये स्टील कंटेनर एवं प्लास्टिक बाल्टी से भारी मात्रा में विस्फोटक एवं अन्य माओवादी सामग्री बरामद ,
बरामद विस्फोटक एवं सामग्री का विवरण –
जिलेटीन स्टीक – 784 नग (लगभग 100 किलोग्राम)
कार्डेक्स वायर – 03 बंडल
काली वर्दी का कपड़ा – लगभग 350 मीटर
गन पावडर – 01 किलोग्राम
वॉकी-टॉकी चार्जर – 04 नग, बैटरी – 04 नग, मोबाइल चार्जर – 02 नग
माओवादी साहित्य, माओवादी वर्दी, पिट्ठू बैग
अन्य सामग्री – तेल, साबुन, स्टील कंटेनर आदि
मद्देड़ थाना क्षेत्र का मामला ।।




