छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग न्यूज़ सारंडा के घने जंगल में गोलियों की गूंज, नक्सलियों के बड़े दस्ते के मारे जाने की आशंका

Advertisement

कोल्हान ब्यूरो // झारखंड के नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल में गुरुवार सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ चाईबासा जिले के सारंडा क्षेत्र अंतर्गत छोटानागरा थाना क्षेत्र के कुंभडीह गांव के पास किरू बुरु इलाके में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है, हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

पुलिस का सुनियोजित ऑपरेशन
झारखंड पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गुरुवार सुबह से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है। कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि यह पूर्व नियोजित ऑपरेशन का हिस्सा है और ऑपरेशन समाप्त होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। वहीं, झारखंड पुलिस के आईजी अभियान डॉ. माइकल राज ने संकेत दिए हैं कि मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सली हताहत हुए हैं, लेकिन ऑपरेशन जारी रहने के कारण फिलहाल मृतकों की सटीक संख्या बताना संभव नहीं है।

जंगल में सर्च ऑपरेशन तेज
मिली जानकारी के अनुसार, सारंडा क्षेत्र में बचे नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी दौरान गुरुवार सुबह किरू बुरु इलाके में नक्सलियों और सुरक्षाबलों का आमना-सामना हो गया।

पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया।
घना जंगल और दुर्गम पहाड़ी इलाका होने के कारण नक्सली छिप-छिपकर गोलीबारी कर रहे हैं, जबकि सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया है, ताकि किसी भी नक्सली को भागने का मौका न मिले।

8 नक्सलियों के मारे जाने की अपुष्ट सूचना
पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में करीब 5 से 8 नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। हालांकि, झारखंड पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि मुठभेड़ समाप्त होने के बाद ही आधिकारिक आंकड़े जारी किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button