विद्युत कटौती की समस्या से राहत, प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पंचायतों को प्रदान किए डी.जी. सेट

सूरजपुर। जिले की ग्राम पंचायत दनौलीखुर्द, केंवरा, कुसमुसी, बड़सरा, खाड़ापारा एवं कुर्रीडीह में समय-समय पर विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पंचायत संचालन एवं जनकल्याणकारी कार्यों में आ रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड, भास्करपारा कोल माईन द्वारा सराहनीय पहल की गई है।
ग्राम पंचायत सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्युत कटौती के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था हेतु डी.जी. सेट की मांग की गई थी। मांग को गंभीरता से लेते हुए कंपनी प्रबंधन द्वारा सभी छह ग्राम पंचायतों को एक-एक नग डी.जी. सेट प्रदान किया गया।
डी.जी. सेट का वितरण ग्राम पंचायतों में सरपंचों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। इस व्यवस्था से अब आपातकालीन परिस्थितियों, विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में पंचायत कार्यालय संचालन, सार्वजनिक बैठकों, आवश्यक प्रशासनिक एवं जनसेवा कार्यों में सुचारु सहयोग मिल सकेगा।
ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने इस पहल को जनहितकारी बताते हुए प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रति आभार व्यक्त किया तथा इसे सामाजिक दायित्व निर्वहन का सकारात्मक उदाहरण बताया।




