IICDEM–2026 में ECINET डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ

निर्वाचन सेवाओं के लिए एकीकृत, सुरक्षित और नागरिक-केंद्रित डिजिटल मंच
बलरामपुर, 22 जनवरी 2026/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन पर आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन IICDEM–2026 के अवसर पर आज ECINET डिजिटल प्लेटफॉर्म का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह प्लेटफॉर्म निर्वाचन से जुड़ी समस्त जानकारियों और सेवाओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने वाला आयोग का एकीकृत डिजिटल मंच है। तीन दिवसीय यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 21 से 23 जनवरी 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।
ECINET की परिकल्पना भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू एवं डॉ. विवेक जोशी के साथ मिलकर की थी। इसके विकास की घोषणा मई 2025 में की गई थी।
शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने कहा कि ECINET का विकास विधि के कठोर अनुपालन में किया गया है तथा यह 22 अनुसूचित भाषाओं और अंग्रेज़ी में उपलब्ध है। उन्होंने विश्व के विभिन्न देशों के निर्वाचन प्रबंधन निकायों (EMBs) को अपने-अपने कानूनों और भाषाओं के अनुरूप ऐसे डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित करने हेतु भारत के साथ सहयोग का आमंत्रण दिया।
निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने कहा कि ECINET निर्वाचन प्रबंधन में जनविश्वास को मजबूत करने का एक सशक्त माध्यम है। यह प्लेटफॉर्म पारदर्शिता बढ़ाने, सभी गतिविधियों की प्रभावी निगरानी करने तथा त्वरित निर्णय और सूचना प्रसार में सहायक सिद्ध होगा।
वहीं निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने कहा कि IICDEM–2026 सम्मेलन विभिन्न देशों के निर्वाचन प्रबंधन निकायों को प्रौद्योगिकी और डिजिटल नवाचारों के वैश्विक अनुभवों से सीखने और प्रेरणा लेने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है।
अपनी प्रस्तुति में महानिदेशक (सूचना प्रौद्योगिकी) डॉ. सीमा खन्ना ने बताया कि साइबर सुरक्षा ECINET के प्रमुख स्तंभों में से एक है। उन्होंने कहा कि आज प्रौद्योगिकी केवल सहायक भूमिका तक सीमित नहीं है, बल्कि एक रणनीतिक सक्षमकर्ता बन चुकी है। ECINET पारदर्शिता, दक्षता, विश्वसनीयता और निर्वाचन प्रक्रिया में जनविश्वास को और सुदृढ़ करता है।
ECINET को विश्व का सबसे बड़ा निर्वाचन सेवा प्लेटफॉर्म बताया जा रहा है, जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के 40 से अधिक ऐप्स और पोर्टलों को एक ही मंच पर एकीकृत किया गया है। यह प्लेटफॉर्म भारत के संविधान, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 एवं 1951, निर्वाचक पंजीकरण नियम 1960 तथा निर्वाचन संचालन नियम 1961 के पूर्ण अनुपालन में विकसित किया गया है।
यह मंच नागरिकों, उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों और निर्वाचन अधिकारियों को एक साझा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जोड़ता है। इसके माध्यम से मतदाता पंजीकरण, निर्वाचक नामावली खोज, Track Your Application, Know Your Candidate, निर्वाचन अधिकारियों से संपर्क, Book-a-call with BLO, ई-ईपीआईसी डाउनलोड, मतदान प्रवृत्तियां, शिकायत निवारण सहित अनेक सेवाएं सुरक्षित रूप से उपलब्ध कराई जा रही हैं।
ECINET के बीटा संस्करण का 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव तथा विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान सफल परीक्षण किया गया था। बीटा संस्करण के माध्यम से अब तक 10 करोड़ से अधिक पंजीकरण प्रपत्रों का निपटान किया जा चुका है। इस प्लेटफॉर्म पर 11 लाख से अधिक बूथ लेवल अधिकारी (BLO) पंजीकृत हैं तथा SIR के दौरान 150 करोड़ से अधिक दस्तावेजों का डिजिटलीकरण किया गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री यशवंत कुमार, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री भोसकर विलास संदिपान, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री रूपेश वर्मा एवं श्रीमती तरुणा साहू ने सहभागिता की। सम्मेलन के दौरान छत्तीसगढ़ प्रतिनिधिमंडल ने क्रोएशिया और आयरलैंड के प्रतिनिधियों के साथ “कैंपेन फाइनेंस एवं मैनेजमेंट” विषय पर विचार-विमर्श किया, जिसमें चुनावी व्यय प्रबंधन, पारदर्शिता और सर्वोत्तम अंतरराष्ट्रीय प्रथाओं पर महत्वपूर्ण अनुभव साझा किए गए।





