छत्तीसगढ़

ऑपरेशन आघात: जशपुर पुलिस का बड़ा प्रहार, 55 लाख से अधिक का गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

Advertisement

जशपुर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना नारायणपुर क्षेत्र के रानीकोंबो में पुलिस ने क्रेटा कार से गांजा की तस्करी करते हुए दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 01 क्विंटल 85 किलो 42 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 55 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व और निर्देशन में जिलेभर में नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 20 जनवरी 2026 की तड़के थाना नारायणपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की क्रेटा कार (क्रमांक UP-32-HF-0299) में गांजा छुपाकर कुनकुरी से नारायणपुर होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर ले जाया जा रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना बगीचा की टीम के साथ ग्राम रानीकोंबो के मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान संदिग्ध क्रेटा कार को घेराबंदी कर रोका गया। तलाशी के दौरान कार की बीच वाली सीट के नीचे और डिक्की में कारपेट के नीचे पीली टेप से लपेटे गए कुल 180 पैकेट गांजा बरामद हुआ।

पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने अपना नाम शान मोहम्मद उर्फ सानू (22 वर्ष), निवासी जगदीशपुर, मानपुरलाल, लखनऊ तथा सुहैल अहमद (19 वर्ष), निवासी सरौरकला, कमलापुर, थाना सीतापुर, जिला सीतापुर (उत्तर प्रदेश) बताया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे यह गांजा ओडिशा के मलकानगिरी से उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे। तस्करों की निशानदेही पर लखनऊ के एक अन्य तस्कर को भी चिन्हित किया गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।

पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त क्रेटा कार और दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना नारायणपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी)(2)c के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक अमरबेल मिंज, अनिल कामरे, नरेश मिंज, प्रधान आरक्षक उमेश मिंज तथा आरक्षक अविनाश सोनी और कुलदीप खलखो की अहम भूमिका रही।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button