छत्तीसगढ़

धान उपार्जन केंद्र कोनपारा घोटाला: 6.55 करोड़ की अनियमितता का मास्टरमाइंड समिति प्रबंधक जयप्रकाश साहू गिरफ्तार

Advertisement



जशपुर। धान उपार्जन केंद्र कोनपारा (तुमला) में खरीफ वर्ष 2024-25 के दौरान सामने आई 6 करोड़ 55 लाख रुपये से अधिक की बड़ी आर्थिक अनियमितता के मामले में जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फरार चल रहे मास्टरमाइंड और समिति प्रबंधक जयप्रकाश साहू (40 वर्ष), निवासी तपकरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी जयप्रकाश साहू अत्यंत शातिर किस्म का है। एफआईआर दर्ज होते ही वह मध्यप्रदेश के दमोह में अपने परिचित के यहां छिप गया था और दूसरे के नाम से सिम कार्ड लेकर मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस की भनक लगते ही वह वहां से फरार होकर कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र के विकास नगर पहुंच गया, जहां पुनः दूसरे व्यक्ति के नाम की सिम का उपयोग कर रहा था। सायबर यूनिट और विशेष टीम की सतर्कता से बीती रात कुसमुंडा में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मामले का खुलासा 2 जनवरी 2026 को हुआ था, जब छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक) के नोडल अधिकारी रामकुमार यादव ने थाना तुमला में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोनपारा के धान खरीदी उपकेंद्र में 6 कर्मचारियों द्वारा मिलकर शासन को करोड़ों रुपये की क्षति पहुंचाई गई।

जांच में सामने आया कि खरीफ वर्ष 2024-25 में केंद्र पर कुल 1,61,250 क्विंटल धान की खरीदी दर्शाई गई थी, जबकि मिलों और संग्रहण केंद्रों को केवल 1,40,663.12 क्विंटल धान ही भेजा गया। इस प्रकार 20,586.88 क्विंटल धान की कमी पाई गई। संयुक्त जांच दल के भौतिक सत्यापन में भी मौके पर धान उपलब्ध नहीं मिला। प्रति क्विंटल 3100 रुपये के हिसाब से धान और 4,898 नग बारदाने की कीमत जोड़कर कुल 6 करोड़ 55 लाख 26 हजार 979 रुपये की आर्थिक क्षति का आंकलन किया गया।

इस प्रकरण में अब तक फड़ प्रभारी शिशुपाल यादव को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। कुल 6 आरोपियों में से 2 की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य 4 फरार आरोपियों की सघन तलाश जारी है। सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 320, 336, 328 व 61 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि धान खरीदी केंद्र कोनपारा में हुई इस बड़ी अनियमितता के अन्य फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की जांच लगातार जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button