छत्तीसगढ़

टोकन जारी कराने के लिए समिति के माध्यम से करें आवेदन

Advertisement

सभी पंजीकृत किसानों से की जाएगी धान खरीदी-कलेक्टर

अवैध धान में संलिप्त व्यक्तियों पर होगी वैधानिक कार्यवाही

सरगुजा ओलंपिक में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

वय वंदन कार्ड में प्रगति लाने डोर-टू-डोर के माध्यम से करें विशेष प्रयास

बलरामपुर, 20 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने सरगुजा ओलंपिक, गणतंत्र दिवस, धान खरीदी, स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं, राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर प्रगति लाने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने सरगुजा ओलंपिक के सफल आयोजन के लिए अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में महिलाओं, युवाओं, महाविद्यालयीन एवं स्कूली विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। समाज के सभी वर्गों को जोड़ते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएं। कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि शासन एवं प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से खेल प्रतिभाओं को बेहतर मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। सरगुजा ओलंपिक के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अधिक से अधिक पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को खेलों के प्रति प्रेरित करें, ताकि अधिक-अधिक संख्या में प्रतिभागी इस आयोजन से जुड़ सकें।

कलेक्टर ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने दायित्वों का कर्तव्यनिष्ठा एवं समन्वय से निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोजन की सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण कर लें, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

कलेक्टर श्री कटारा ने धान खरीदी एवं उठाव के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन पंजीकृत किसानों द्वारा टोकन जारी नहीं कराया गया है वे समिति के माध्यम से टोकन हेतु आवेदन करा लें। भौतिक सत्यापन अनुसार टोकन जारी कर खरीदी की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री कटारा ने संबंधित अधिकारियों को मुनादी के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। ताकि सभी पंजीकृत किसानों से निर्धारित सीमा के भीतर धान खरीदी सुनिश्चित हो सके और कोई भी पात्र किसान वंचित न रहे। साथ ही उन्होंने अवैध धान भण्डारण एवं परिवहन पर सतत निगरानी रखने के साथ संलिप्तता पाए जाने वाले व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदन कार्ड की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वय वंदन कार्ड निर्माण में गति लाने के लिए डोर-टू-डोर भ्रमण कर पात्र हितग्राहियों का पंजीयन सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड निर्माण की धीमी प्रगति वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कटारा ने एएनसी पंजीयन की विकासखंडवार प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को पंजीयन बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने संस्थागत प्रसव की स्थिति की समीक्षा कर सुरक्षित मातृत्व को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

कलेक्टर श्री कटारा ने जनशिकायत, पीजी पोर्टल एवं समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की भी जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कटारा ने प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और अनुशासन लाने के लिए ई-ऑफिस के पूर्ण क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी आधार बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि शासन की मंशानुरूप अधिकारी-कर्मचारी फील्ड विजिट पर निकलने से पहले अनिवार्य रूप से कार्यालय आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं, उसके बाद ही क्षेत्र भ्रमण पर जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभागीय लक्ष्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करें। इसके लिए उन्होंने जनपद स्तर पर बैठक आयोजित कर जमीनी स्तर पर कार्यों की प्रगति की निरंतर समीक्षा करने की बात कही।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री चेतन बोरघरिया, अभिषेक गुप्ता, सर्व अनुविभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button