छत्तीसगढ़
बीजापुर मुठभेड़: सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, 4 माओवादी कैडर ढेर

सर्च ऑपरेशन में महिला कैडर सहित कुल 4 माओवादी मृत, भारी हथियार बरामद
बीजापुर। जिले में सुरक्षा बलों और माओवादी के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। अब तक सर्च ऑपरेशन के दौरान कुल 4 माओवादी कैडर के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें एक महिला कैडर भी शामिल है। मुठभेड़ स्थल से AK-47 और .303 राइफल जैसे भारी ग्रेडेड हथियार भी जब्त किए गए हैं।
सुबह से जारी रही मुठभेड़
सुबह से सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी रही। सर्च ऑपरेशन के दौरान दोपहर तक दो माओवादी कैडरों के शव बरामद हुए।
शाम को महिला कैडर सहित 2 और शव बरामद
शाम के समय माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक महिला कैडर सहित दो और माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए।
सघन सर्चिंग अभियान जारी
क्षेत्र में सुरक्षा बलों का सघन सर्चिंग अभियान लगातार जारी है। ऑपरेशन के पूर्ण होने के पश्चात विस्तृत रिपोर्ट पृथक रूप से साझा की जाएगी।




