छत्तीसगढ़

Bijapur Naxal News: ईलमिड़ी–लंकापल्ली कच्ची सड़क पर माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम, 20–30 किलो के दो IED बरामद कर मौके पर किया गया सुरक्षित विस्फोट

Advertisement

ईलमिड़ी–लंकापल्ली क्षेत्र में डीआरजी, थाना ईलमिड़ी और सीएएफ की संयुक्त सर्चिंग के दौरान मिली बड़ी कामयाबी

बीजापुर जिले के ईलमिड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ईलमिड़ी–लंकापल्ली इलाके में माओवादियों की एक बड़ी और घातक साजिश को सुरक्षा बलों ने समय रहते नाकाम कर दिया। डीआरजी बीजापुर, थाना ईलमिड़ी एवं सीएएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग और एरिया डॉमिनेशन अभियान पर निकली थी, इसी दौरान लंकापल्ली कच्ची सड़क पर माओवादियों द्वारा लगाए गए दो शक्तिशाली IED बरामद किए गए।

डिमाइनिंग कार्रवाई के दौरान सामने आया खतरा, सड़क के बीचों-बीच लगाया गया था कमांड स्विच IED

सर्चिंग के दौरान जब सुरक्षा बलों द्वारा डिमाइनिंग कार्रवाई की जा रही थी, तभी लंकापल्ली कच्ची सड़क पर संदिग्ध गतिविधि नजर आई। जांच करने पर पता चला कि माओवादियों ने सड़क के ठीक बीचों-बीच 20 से 30 किलोग्राम वजनी दो IED लगाए थे। यह IED कमांड स्विच सिस्टम से जुड़े हुए थे, जिससे सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की मंशा साफ झलकती है।

बीडीएस बीजापुर की टीम ने मौके पर ही IED को सुरक्षित तरीके से किया नष्ट

सूचना मिलते ही बीडीएस बीजापुर की टीम को मौके पर बुलाया गया। बम निरोधक दस्ते ने पूरी सतर्कता और तकनीकी दक्षता के साथ दोनों IED को मौके पर ही सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर नष्ट किया। समय रहते की गई इस कार्रवाई से किसी भी बड़े नुकसान को टाल दिया गया।

सतर्कता और सूझ-बूझ से माओवादियों की नापाक मंशा पर फेरा पानी

सुरक्षा बलों की सतर्कता, अनुभव और सूझ-बूझ के चलते माओवादियों की यह घातक साजिश पूरी तरह विफल हो गई। यदि समय रहते IED की पहचान नहीं होती, तो यह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते थे।

डीआरजी, सीएएफ और बीडीएस की संयुक्त कार्रवाई, इलाके में सर्चिंग और डॉमिनेशन अभियान जारी

इस पूरी कार्रवाई में डीआरजी बीजापुर, थाना ईलमिड़ी, सीएएफ एवं बीडीएस टीम बीजापुर की अहम भूमिका रही। घटना के बाद ईलमिड़ी थाना क्षेत्र के लंकापल्ली और आसपास के इलाकों में सर्चिंग और एरिया डॉमिनेशन अभियान और तेज कर दिया गया है। सुरक्षा बल लगातार इलाके में मौजूद रहकर माओवादी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।

माओवाद प्रभावित इलाकों में सड़क मार्ग को निशाना बनाने की पुरानी रणनीति फिर उजागर

यह घटना एक बार फिर इस बात को उजागर करती है कि माओवादी अक्सर कच्ची सड़कों और ग्रामीण मार्गों को निशाना बनाकर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। हालांकि, बीजापुर जिले में लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन और सतर्कता के चलते माओवादियों की ऐसी साजिशें लगातार विफल हो रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button