सीएम आगमन से पहले प्रशासन की बड़ी चूक, प्रेमनगर विधायक को बताया भटगांव का विधायक

भूमि पूजन कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में हुई गलती से प्रशासन की जमकर हो रही किरकिरी
सूरजपुर । विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम चुनगढी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का 17 जनवरी को आगमन प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक एवं मंत्रीगण अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रशासन की ओर से कार्यक्रम को लेकर बाकायदा आमंत्रण पत्र छपवाकर भेजे गए, लेकिन इन्हीं आमंत्रण पत्रों में प्रशासन की एक बड़ी चूक सामने आ गई है।
आमंत्रण पत्र में प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी को भटगांव विधानसभा का विधायक दर्शा दिया गया है। इस गंभीर त्रुटि को लेकर अब प्रशासन की जिलेभर में जमकर किरकिरी हो रही है और यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी जिले में प्रशासनिक स्तर पर ऐसी कई लापरवाहियां सामने आ चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद व्यवस्था में कोई ठोस सुधार नजर नहीं आता। हर बार की तरह इस बार भी प्रशासनिक चूक को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं।मुख्यमंत्री के आगमन जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम से पहले इस तरह की गलती ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है।




