छत्तीसगढ़

खदान से कोयला चोरी मामले में फरार वाहन स्वामी को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement

सूरजपुर।  दिनांक 30.12.2025 को गायत्री भूमिगत खदान गेतरा के सिक्यूरिटी गार्ड मनीष कुमार सिंह द्वारा थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि खदान में घुसकर कोयला चोरी कर ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 एसी 4616 में भरकर चालक ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 698/2025 धारा 305(ए), 331(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

उक्त तिथि को मुखबीर की सूचना पर थाना विश्रामपुर पुलिस के द्वारा ट्रेलर वाहन को पकड़कर वाहन चालक रमेन्द्र यादव निवासी केनापारा तथा उसके बगल में बैठे व्यक्ति प्रताप सिंह निवासी लैंगा थाना उदयपुर को होना बताए जिनसे ट्रेलर में लोड कोयला का दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर धारा 4/25 धारा 35(1-5)/303(2) के तहत कार्यवाही कर 24 टन कोयला व ट्रेलर वाहन जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और इसकी सूचना समस्त थाना प्रभारियों को दी गई।

थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर माननीय न्यायालय के आदेश पर उक्त मामले की डायरी थाना विश्रामपुर से मंगाई गई और अपने थाना में पंजीबद्ध अपराध में शामील किया गया। प्रकरण में वाहन स्वामी व 1 अन्य व्यक्ति फरार थे जिनकी पतासाजी की जा रही थी।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने प्रकरण के फरार आरोपी की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए थे। थाना सूरजपुर पुलिस ने प्रकरण की विवेचना के दौरान दिनांक 15.01.2025 को मुखबीर की सूचना पर ट्रेलर वाहन के स्वामी संदीप जायसवाल पिता शिवधनी जायसवाल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बतरा चौकी करंजी को दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने कोयला चोरी करवाना स्वीकार किया जिसे विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्र साहू, एसआई अश्वनी पाण्डेय, सुमंत पाण्डेय, प्रधान आरक्षक शिवकुमार सक्रिय रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button