छत्तीसगढ़

एन.जी.ओ. द्वारा पोस्ट -मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में किशोरी बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य व सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम

Advertisement

मरवाही | किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा और आत्मविश्वास को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए दक्षिणाम सेवा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा पोस्ट -मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास मरवाही में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरी बालिकाओं को माहवारी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना, स्वच्छता के महत्व को समझाना तथा गुड टच–बैड टच जैसे संवेदनशील विषयों पर जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रावास में अध्ययनरत बालिकाओं ने सहभागिता की।

आयोजन के दौरान माहौल अत्यंत संवादात्मक एवं शिक्षाप्रद रहा, जहाँ बालिकाओं ने खुलकर अपनी समस्याएं और जिज्ञासाएं साझा कीं।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉक्टर दिव्या ने किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक परिवर्तनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि माहवारी कोई बीमारी नहीं बल्कि एक स्वाभाविक जैविक प्रक्रिया है, जिसे लेकर डरने या झिझकने की आवश्यकता नहीं है।  डॉक्टर दिव्या ने माहवारी के समय स्वच्छता बनाए रखने, संतुलित आहार लेने और स्वयं की देखभाल के सरल उपाय भी बताए।

इसके साथ ही उन्होंने प्रैक्टिकल उदाहरणों के माध्यम से गुड टच और बैड टच की पहचान कराई और यह समझाया कि किस स्थिति में किसी बड़े को तुरंत जानकारी देना आवश्यक होता है। इस सत्र के दौरान बालिकाओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सहज और सरल भाषा में समाधान किया गया, जिससे बालिकाओं का आत्मविश्वास बढ़ा।

दक्षिणाम सेवा फाउंडेशन की डायरेक्टर प्रियदर्शनी सिंह नहरेल ने अपने संबोधन में कहा कि किशोरावस्था में सही मार्गदर्शन मिलना अत्यंत आवश्यक है।  उन्होंने माहवारी के दिनों में स्वच्छता, सावधानी और सकारात्मक सोच बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।

उन्होंने बताया कि दक्षिणाम सेवा फाउंडेशन न केवल किशोरी बालिकाओं और महिलाओं के बीच जागरूकता का कार्य कर रही है, बल्कि दूर-दराज़ के आदिवासी क्षेत्रों में भी जन-जागरूकता एवं कौशल विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। कार्यक्रम में 74 वर्षीय उर्मिला राय ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए बालिकाओं को संस्कार, आत्मसम्मान और संयम का महत्व बताया।

वहीं गायत्री परिवार से जुड़ी आरती गुप्ता ने नैतिक मूल्यों, आत्मरक्षा और सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण पर प्रेरक मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन छात्रावास अधिक्षिका श्रीमती आँचल तिवारी ने किया। आँचल तिवारी ने दक्षिणाम सेवा फाउंडेशन के कार्यक्रम के प्रति आभार जताया। वही सुभाषिनी दुबे ने प्रत्येक कन्या छात्रावास में ऐसे कार्यक्रम करने हेतु दक्षिणाम सेवा फाउंडेशन से विशेष आग्रह किया।

कार्यक्रम के अंत में संस्था की ओर से सभी बालिकाओं को पेन एवं सेनेटरी पैड वितरित किए गए, जिससे बालिकाओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और व्यवहारिक सहायता दोनों सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख योगेंद्र सिंह नहरेल ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी अतिथियों, वक्ताओं, छात्रावास प्रशासन एवं बालिकाओं का आभार व्यक्त किया।

इस प्रकार यह जागरूकता कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने का माध्यम बना, बल्कि किशोरी बालिकाओं को आत्मरक्षा, स्वच्छ जीवनशैली और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी प्रदान कर गया। कार्यक्रम मेँ योग शिक्षक राजेंद्र सोनी, सूरज यादव,आवास कैवर्त श्रीमती बिट्टी राय, कृष्णा राय, अरविंद्र चंद्रा की विशेष उपस्थिति और सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button