कांग्रेस ने मनरेगा कानून में बदलाव का विरोध करते हुए एक दिवसीय उपवास रखा

पेंड्रा – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज मल्टीपरपज स्कूल पेंड्रा स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष जिला कांग्रेस पार्टी ने आज मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) में हाल में किए गए बदलाव और इसे नई योजना ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन ’ में बदलने के फैसले के खिलाफ एक दिवसीय उपवास और विरोध कार्यक्रम आयोजित किया।
यह उपवास कांग्रेस के व्यापक “मनरेगा बचाओ संग्राम” आंदोलन के भाग के रूप में रखा गया। कांग्रेस की जिलाध्यक्ष गजमती भानु ने उपवास के दौरान कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के मूल अधिकार-आधारित स्वरूप को बदलकर नए ढांचे में बदलना ग्रामीण मजदूरों के रोजगार और अधिकारों को कमजोर करेगा। पूर्व विधायक के के ध्रुव ने इस बदलाव को गरीब और मजदूर विरोधी बताते हुए केंद्र की नीतियों का विरोध किया।
कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध जताते हुए कहा कि मनरेगा जैसे सामाजिक सुरक्षा कानून को नष्ट नहीं किया जाना चाहिए और इसके मूल सिद्धांतों को बचाना आवश्यक है।
कांग्रेस का यह आंदोलन 25 फरवरी तक जारी रहेगा, जिसमें उपवास, जन जागरण कार्यक्रम और अन्य होर्डिंग कार्यक्रम शामिल हैं आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष गजमाती भानु पूर्व विधायक डॉ के के ध्रुव छाया विधायक गुलाब राज मुद्रिका सर्राटी ब्लॉक अध्यक्ष अमोल पाठक मनीष दुबे जयप्रकाश वर्मा बाला प्रशाद कश्यप नीलेश साहू प्रीति मांझी कालीराम मांझी कुंदन गुप्ता सुनीता राठौर नारायण शर्मा राकेश मसीह वीरेंद्र बघेल मदन सोनी ओमप्रकाश पांडे गिरिजा पोट्टम
प्रकाश केशरी श्वेता मिश्रा सुनीता टिमोथ राहुल भैना आशीष सोनी विनय चौबे पवन केशरी राजेश सोनी राजेश गुप्ता रमेश कोल आयुष सोनी सीताराम महालवाल संतोष ठाकुर शिवसंश दुबे हर्ष गोयल रियांश सोनी यश शर्मापुष्पराज डायमंड वीरेंद्र मिश्रा अनिल ठाकुर मनोज श्रीवास उपेंद्र उइके गड़ेश मार्को राजेश भूरा यादव तेज राजपूत अजय मिश्रा गब्बर रजक वीरेंद्र मिश्रा पुष्पराज सिंह सहीद राईन ओमप्रकाश अग्रवाल रमेश साहू पंकज तिवारी अंसार जुंजनी आलोक शुक्ला शंकर साहू






