युवक हत्याकांड का खुलासा: महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, चाकू व मोबाइल जब्त

सरगुजा। गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुए युवक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू और तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, गाली-गलौज, पीछा करने और धमकी से नाराज होकर आरोपियों ने मिलकर युवक की बेरहमी से हत्या की थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में थाना गांधीनगर पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने इस गंभीर अपराध में त्वरित और सख्त वैधानिक कार्रवाई की।
मामले का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 10 जनवरी 2026 की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि अंकिता एग सेंटर के सामने, गांधीनगर डेयरी फार्म रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान बबलु मंडल (46 वर्ष), निवासी पालपारा सुभाषनगर, थाना गांधीनगर के रूप में की। पहचान मृतक के पुत्र एवं परिजनों द्वारा की गई।
पुलिस ने देहाती मर्ग कायम कर जांच शुरू की। एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण एवं शव पंचनामा किया गया। जांच में मृतक के गले पर खिंचाव के निशान, पेट में चाकू से वार तथा कई खरोंचों के निशान पाए गए। शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, पेट में धारदार हथियार से लगी गंभीर चोट के कारण मृतक की मौत हुई। इस पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज किया गया।
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपियों में
- सुमित एक्का (20 वर्ष)
- प्रमोद तिवारी उर्फ टक्कू (22 वर्ष)
- सुस्मिता हरिला उर्फ सोनिया (22 वर्ष) शामिल हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना की रात गाली-गलौज और धमकी से विवाद बढ़ा। मृतक द्वारा पीछा किए जाने और धमकाने से नाराज होकर पहले मारपीट की गई, जिसके बाद आरोपी सुमित ने चाकू से मृतक के पेट में वार कर दिया। घायल अवस्था में मृतक को छोड़कर आरोपी फरार हो गए। बाद में घटना में प्रयुक्त चाकू को कचरा स्थल पर फेंक दिया गया, जिसे पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया।
आरोपियों का आपराधिक पृष्ठभूमि
पुलिस ने बताया कि मामले में शामिल महिला आरोपी के पति को पूर्व में एनडीपीएस प्रकरण में जेल भेजा जा चुका है।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
कार्रवाई में रही यह टीम सक्रिय
पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा सहित पुलिस टीम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय रहे।




