आत्मसर्पण : माओवादी विचारधारा से मोहभंग, 5 लाख की इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

धमतरी। माओवादी विचारधारा से प्रभावित होकर लंबे समय से नक्सल गतिविधियों में सक्रिय 5 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली भूमिका उर्फ गीता ने आज धमतरी एसपी कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया। यह आत्मसमर्पण छत्तीसगढ़ सरकार की प्रभावी आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर किया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार भूमिका उर्फ गीता 6 से अधिक नक्सली घटनाओं में शामिल रही है। वह नगरी एरिया कमेटी की सदस्य होने के साथ-साथ एलओएस (लोकल ऑपरेटिंग स्क्वॉड) कमांडर के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रही थी।
धमतरी पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे सिविक एक्शन कार्यक्रमों, पोस्टर-बैनर और पंपलेट के माध्यम से किए जा रहे जनजागरूकता अभियान से प्रभावित होकर उसने मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। पुलिस का कहना है कि सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हर संभव सहायता दी जाती है।
इस अवसर पर धमतरी पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने कहा कि शासन की आत्मसमर्पण नीति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव ला रही है और लगातार नक्सली हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं।




