छत्तीसगढ़

नशा मुक्त समाज हेतु युवा थीम के साथ पोरथ में हायर सेकेंडरी स्कूल सरिया के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर  का हुआ समापन

Advertisement

सरिया /बरमकेला शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई हायर सेकेंडरी स्कूल सरिया के छात्रों द्वारा ग्राम पोरथ में सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन बड़े उत्साह जनक माहौल में हुआ। विदित हो कि यह शिविर पिछले 27 दिसंबर से राज्य संपर्क अधिकारी डॉ नीता बाजपेई,कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती रविंद्र चौबे के निर्देशन जिला संगठन लोकेश्वर पटेल के मार्गदर्शन , प्राचार्य श्री तिर्की के संरक्षण  और कार्यक्रम अधिकारी उदयसिंह मालाकार , सहायक  महावीर ध्रुव के नेतृत्व में 50 छात्रों के द्वारा सरिया तहसील अंतर्गत ग्राम पोरथ में विशेष शिविर का आयोजन किया गया था ।

शिविर के दौरान विद्यार्थियों के द्वारा शिविर दिनचर्या का पालन करते हुए  नियमित प्रभात फेरी, योग अभ्यास ,श्रमदान जिसमें  एक कूड़ा दान,  पर्यटकों के बैठने हेतु बैठकी कुर्सी निर्माण  की गई ।साथ ही विविध विषय नशा मुक्ति, डिजिटल साक्षरता एवं साइबर फ्रॉड सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता , नेतृत्व क्षमता विकास का कार्य सीखते हुए सात दिवसीय विशेष शिविर का शिविरार्थियों ने लाभ उठाया ।श्रमदान के दौरान  मंदिर परिसर स्थित  पानी टंकियां टंकियो की सफाई के साथ रंगाई पुताई, जर्जर शौचालय का साफ सफाई एवं जीर्णोद्धार कर सेवा भाव का परिचय दिया प्रतिदिन रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में नशा मुक्ति, डिजिटल साक्षरता, महिला सशक्तिकरण, पोषण आहार विविध विषयों को लेकर के नुक्कड़ नाटक और नृत्य के द्वारा ग्राम वासियों को प्रेरित करते हुए पूरे गांव में उत्साह जनक माहौल तैयार कर स्वयं के व्यक्तित्व का विकास किया। 

समापन कार्यक्रम के दौरान सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी के रूप में कौशल निषाद ,सर्वश्रेष्ठ दल नायक उमाकांत यादव एवं शिविर सचिव युवराज सिंह को प्रमाण पत्र सह पुरस्कार से  सम्मानित किया गया और सभी छात्रों को शिविर प्रमाण पत्र अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया ।
गांव के सरपंच प्रकाश बैरागी और ग्राम वासियों के द्वारा बच्चों को पानी गिलास भेंट कर बच्चों के कार्यों की सराहना करते हुए कार्यक्रम अधिकारी यू एस मालाकार जी का और महावीर ध्रुव को धन्यवाद दिया गया। साथ ही शिविरार्थियों के द्वारा किए गए जागरूकता व प्रेरक कार्यों का अनुसरण करने का संकल्प लिए।

समापन सत्र के दौरान गांव की बालिकाओं के द्वारा बनाए गए रंगोली का अवलोकन कर सभी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। ग्राम की माताओं की ओर से डोली लोकेश त्रिपाठी जी के द्वारा छात्रों  का आभार  करते हुए कहा की नशा मुक्ति के लिए  पूरा गांव संकल्पित है और इस दिशा में गांव की महिलाएं और बेटियां एक कदम आगेबढ़कर कार्य करेगी,ऐसा विश्वास जताया।  कार्यक्रम अधिकारी से मालाकार जी ने निशुल्क चिकित्सा शिविर हेतु स्वास्थ्य विभाग सरिया को और भोजन व्यवस्था हेतु सरपंच एवं गांव के वरिष्ठजन और समस्त ग्रामवासियों को,रानीडीह निवासी गिरधारी प्रधान को विशेष धन्यवाद दिया गया।

रासेयो शिविर  में अतिथियों का हुआ विशेष आगमन
रासेयो शिविर के के दौरान रासेयो जिला संगठक लोकेश्वर पटेल , एसपी पटेल शिक्षाविद, जगन्नाथ पाणिग्रही प्रदेशउपाध्यक्ष (भाजपा), वर्षा  बंसल एसडीम सारंगढ़,कोमल प्रसाद साहू तहसीलदार सरिया, विजय यादव सहायक निरीक्षक थाना सरिया, दिनेश पटेल (वि.खं. शि.अ पुसौर),जुगल किशोर अग्रवाल भारतमाता प स्कूल पुजारीपाली, सुनील मेहर प्रिंटर्स सरिया, बी डी मिश्रा ( पूर्व कार्य. अधिकारी), सरोज साहू (कार्यक्रम अधि ),हेमचंद गड़तिया (कार्यक्रम अधि),समाज के चौथे स्तंभ पत्रकार समूह से छत्तीसगढ़ मानवाधिकार परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष सुवर्ण कुमार भोई(दैनिक उज्ज्वल समाचार), स्मिता मालाकार, पद्मलया,रामधारी नायक आदि का आगमन हुआ और शिवीरार्थियों के द्वारा बनाए गए रचनात्मक निर्माण कार्य और नशा मुक्ति हेतु किए गए प्रयास की सराहना करते हुए छात्रों को चरित्र ,संस्कार और व्यक्तित्व निर्माण हेतु मोटिवेट किया गया।

इनकी भी रही विशेष उपस्थिति हायर सेकेंडरी स्कूल सरिया के प्राचार्य ई तिर्की, के के सराफ,साहेब राम प्रधान, निरंजन चौधरी, बरखा जायसवाल, लिंगराज चौधरी,सुदर्शन पटेल ,किशन चौधरी,ग्राम के वरिष्ठ रजीत सिंह ठाकुर  एवं वर्तमान युवा सरपंच प्रकाश बैरागी ,गोपरंजन देहरी , लोकेश त्रिपाठी,राजकुमार प्रधान , ठंडा राम प्रधान हृदयानंद बारिक, अक्षय कुमार साहू, दीपक देहरी,जैकीस डेहरी ,जिला उपाध्यक्ष आनंद सतपथी , शिव जी,मिथिला चौहान,नीलांचल माझी एवं समस्त ग्रामवासी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button