हजारीबाग के गौतम सोनी ने सीनियर झारखंड स्टेट बॉडी बिल्डिंग का खिताब जीता ,

रनर बने रांची के शाहनवाज खान,
मुख्य अतिथि खरसावां के विद्यायक दशरथ गगराई व सम्मानित अतिथि झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने विजेता व उपविजेताओं को ट्राफी प्रदान कर किया सम्मानित
चक्रधरपुर । चक्रधरपुर स्थित महात्मा गांधी सभागार में रविवार को आयोजित सीनियर झारखंड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में रांची के गौतम सोनी ने चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है । बॉडी बिल्डर ने 65 केजी तक के वर्ग तथा सभी वर्ग तक के चैंपियनों के चैंपियन प्रतियोगिता में सभी वर्गों के विजेताओं को पछाड़ कर मिस्टर वेस्ट सिंहभूम व मिस्टर झारखंड बॉडी बिल्डिंग ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया है ।

समारोह में मुख्य अतिथि खरसावां के विधायक सह वेस्ट सिंहभूम बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के चीफ पेट्रोन दशरथ गगराई व सम्मानित अतिथि के रूप में संघ के अध्यक्ष सह झामुमो के चक्रधरपुर प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव उपस्थित होकर चैंपियनशिप ट्रॉफी व उपविजेताओं को पुरस्कृत किया।

रविवार को सेरसा चक्रधरपुर एंड वेस्ट सिंहभूम बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में चक्रधरपुर रेलवे महात्मा गांधी सभागार में एक दिवसीय वेस्ट सिंहभूम बॉडी बिल्डिंग चैंपियन मिस्टर वेस्ट सिंहभूम एंड मिस्टर झारखंड का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता में झारखंड के दर्जनों बॉडी बिल्डरों ने 55 केजी वर्ग से लेकर 80 केजी वर्ग तक के प्रतियोगिता में अपने अपने शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडली में सेरसा के शांतनु भट्टाचार्य , एन के सिंह, आर एस पंडा , जय प्रकाश मोहंती, एन एस सिंह, सुदीप्तो सेन गुप्ता उपस्थित थे।
विभिन्न केजी वर्ग के विजेता प्रतिभागी ,
55 केजी वर्ग में प्रथम वेस्ट सिंहभूम के मंजीत महतो द्वितीय ईस्ट सिंहभूम के सुमित प्रामाणिक और तृतीय रांची के तेजस कुमार 60 केजी वर्ग में प्रथम रांची के राजराम मिर्धा, द्वितीय साहेब आलम और तृतीय धनबाद के सुभोनंदन बनर्जी, 65 केजी तक के वर्ग में प्रथम हजारीबाग के गौतम सोनी द्वितीय पश्चिमी सिंहभूम के करन नायक और तृतीय ईस्ट सिंहभूम के दीपक सोरेन 70 केजी तक के वर्ग में प्रथम ईस्ट सिंहभूम के प्रवीण महतो द्वितीय ईस्ट सिंहभूम के सुजय देव और तृतीय बोकारो के चंदन यादव और 75 केजी तक के वर्ग में प्रथम रांची के मोहम्मद शाहनवाज खान द्वितीय धनबाद के अभिक दास और तृतीय स्थान जामताड़ा के तपनहरि ने प्राप्त किया।

वहीं 80 केजी से अधिक वर्ग तक के प्रतियोगिता में धनबाद के बिट्टू शाह प्रथम, वेस्ट सिंहभूम के सोहेल खान द्वितीय और देवघर के मोहम्मद जफर अहमद ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक दशरथ गगराई ने कहा कि झारखंड के इस धरती में खेल और कला के क्षेत्र में कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि सेरसा में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी है जो लगातार बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है।
उन्होंने कहा कि खुद वे भी सेरसा में साइक्लिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्ड मेडल जीतने का गौरव हासिल किया है। उन्होंने खेल से जुड़े होने कारण खेल को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता जताई । इस अवसर पर अध्यक्ष सन्नी उरांव ने भी चक्रधरपुर के बॉडी बिल्डरों की सराहना की और ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन लगातार करने की बात कही तथा इसके लिए वे हमेशा हर प्रकार का सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अन्यों में से संघ के सचिव सह बॉडी बिल्डर कुंदन गोप, सर्वो सिंह, भूपेंद्र सिंह, मनदीप सिंह, श्याम चौधरी, जगदीश सिंकू, संजय उरांव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।




