कोरबा जिले के सीमांत पसान अंचल मे नए कलेक्टर का दौरा भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष हिमांशु पाण्डेय ने स्वास्थ और शिक्षा एवं जनकल्याण को लेकर विभिन्न विषय पर कलेक्टर कोरबा को अवगत कराया

कोरबा कलेक्टर श्री कुणाल दूदावत से पसान दौरा के दौरान भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष हिमांशु पाण्डेय ने नए विद्यालय भवन निर्माण मे महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए सुलभ शौचालय का मांग किया

साथ ही नए आवासीय परिसर मे पानी निकासी हेतु व्यवस्था पर अपना विषय रखा साथ स्वास्थ विभाग के विभिन्न विषय पर कलेक्टर से चर्चा किया जैसे पसान 55 किलोमीटर के एरिया मे फैला क्षेत्र है और यहाँ एक mbbs डॉक्टर है और एक होम्योपैथिक जिसके सहारे हॉस्पिटल चल रहा है

पसान मे और डॉक्टर कि अवश्यकता है और स्वास्थ व्यवस्था दुरुस्त करने कि अवश्यकता है जिस प्रकार भाजयुमो अध्यक्ष हिमांशु पाण्डेय ने स्वास्थ्य शिक्षा कॉलेज जैसे विभिन्न मांग वा क्षेत्र के समस्या को कलेक्टर के समक्ष रखा कलेक्टर कोरबा श्री कुणाल दूदावत ने सभी विषय पर कार्य करने हेतु अन्य वरिष्ठ अधिकारियो को आदेशित किया




