छत्तीसगढ़

कुनकुरी पुलिस की प्रभावी रात्रि गस्त से टली ATM लूट की बड़ी घटना, पुलिस के पहुंचते ही आरोपी हुए फरार, आरोपियों की सघन तलाश जारी

Advertisement

🚨जशपुर पुलिस ब्रेकिंग 🚨

🏧 कुनकुरी में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ATM से संबंधित गंभीर घटना

➡️ रात्रि 01:00 से 02:00 बजे के मध्य कुनकुरी स्थित PNB ATM बूथ में अज्ञात आरोपियों द्वारा ATM मशीन को रस्सी से बांधकर पिकअप वाहन से खींचते हुए उखाड़ा गया।



➡️ पुलिस टीम द्वारा पीछा किए जाने पर आरोपियों ने पिकअप वाहन में पहले से रखे पत्थरों से पुलिस वाहन पर हमला किया, जिससे पुलिस वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ।

➡️ घटना के बाद आरोपी पिकअप वाहन से फरार होकर तपकरा की ओर भागे, कुंजारा जंगल के पास पिकअप वाहन को छोड़कर भागे, पिकअप का नम्बरJH 07 E 9167



➡️ आरोपियों द्वारा छोड़े गए वाहन एवं घटना स्थल के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

➡️ मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

👮‍♂️ जशपुर पुलिस प्रोफेशनल तरीके से जांच में जुटी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button