नए साल की पहली सुबह राउरकेला में गांजा तस्करी का खुलासा, 9.8 किलो नशीला पदार्थ जब्त

राउरकेला। नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही राउरकेला पुलिस जिला अंतर्गत सेक्टर-19 थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पुलिस ने अवैध रूप से नशीले पदार्थों के परिवहन के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 9 किलो 800 ग्राम गांजा जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 की रात करीब 8 बजे सेक्टर-19 थाना के उपनिरीक्षक आर. बेहरा अपने स्टाफ के साथ क्षेत्र में नियमित गश्त पर थे। इसी दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एल एंड टी ऑफिस, बैंक चौक, सेक्टर-19 राउरकेला के पास एक संदिग्ध वाहन को घेराबंदी कर पकड़ा।
जांच के दौरान सफेद रंग की टाटा मैजिक गाड़ी (क्रमांक OD-23Q-1884) से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया गया। मौके से बिकाश सतनामी नामक आरोपी को हिरासत में लिया गया, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, 500 रुपये नकद तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया है।

गिरफ्तार आरोपी
बिकाश सतनामी (28 वर्ष)
पिता – भिकारी सतनामी
निवासी – ग्राम मुंडालिया, ब्रजराजनगर
थाना – ओरिएंट, जिला – झारसुगुड़ा
फरार आरोपी
जगन तांती
गोची सिंह
मुंडालिया, ब्रजराजनगर के अन्य आरोपी
जब्त सामग्री
9 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा
आईटेल कंपनी का नीले रंग का मोबाइल फोन (IMEI: 355733684206789 / 355733687434289)
नीले रंग का वीवो मोबाइल फोन (टूटा हुआ)
500 रुपये नकद
सफेद रंग की टाटा मैजिक वाहन (OD-23Q-1884)
इस संबंध में सेक्टर-19 थाना में दिनांक 1 जनवरी 2026 को एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20(बी)(ii)(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामले की जानकारी डीवाईएसपी जोन-2 जोगेश पंडा ने 1 जनवरी को मीडिया को दी। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।




