छत्तीसगढ़

भोजपुरी समाज के मिलन में परंपरा,संस्कृति और संस्कार का संगम

Advertisement

इडेन मैरिज गार्डन में लिट्टी – चोखा भोज,राजधानी से पहुंचे पदाधिकारी

रायगढ़। बीते शनिवार की शाम शहर के इडेन  मैरिज गार्डन में भोजपुरी समाज की एकता,संस्कृति और संगठन को समर्पित कार्यक्रम में लिट्टी-चोखा भोज का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का कुशल नेतृत्व समाज के प्रमुख वरिष्ठ सुदीप पाण्डेय,धनविजय सिंह,राजू मिश्रा और विजय दुबे ने किया।आयोजन में समाज को जोड़ने,सांस्कृतिक पहचान को सहेजने और नई पीढ़ी तक सामाजिक मूल्यों को पहुंचाने का संदेश दिया गया।भोजपुरी समाज की अपनी संस्कृति और एकता को दर्शाने के लिए ‘लिट्टी-चोखा’ भोज का जबर्दस्त धूम-धड़ाका रहा,जहां समाज के प्रमुख लोगों ने मिलकर नई पीढ़ी तक अपनी सांस्कृतिक पहचान और मूल्यों को पहुंचाने का संदेश दिया।

उल्लेखनीय है कि देशभर में भोजपुरी समाज नीति,संगठन और नेतृत्व का मजबूत आधार रहा है। रायगढ़ में भी समृद्धि से लेकर समरसता व सरोकारों तक प्रत्येक कार्य में भोजपुरी समाज की बराबर की सहभागिता रही है।27 दिसंबर को आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में भी उपस्थित अतिथियों ने समाज की एकजुटता और सामाजिक सहभागिता के प्रयासों में सहयोग का भरोसा दिलाया।

कार्यक्रम में मौजूद सभी भद्रजनों ने सामाजिक एकता और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।इस दौरान भोजपुरी समाज के वरिष्ठ संरक्षक एवं विश्व ब्राम्हण महासंघ के जिलाध्यक्ष हरेराम तिवारी ने कहा कि ऐसे सामूहिक आयोजन के माध्यम से परंपराओं, आस्था और पारिवारिक मूल्यों को जीवंत रखा जाता है,जो पीढ़ियों को जोड़ता है और जीवन के हर पड़ाव पर उल्लास भर देता है।

उन्होंने कहा कि यह मिलन सिर्फ़ एक सामाजिक कार्यक्रम नहीं,बल्कि अपनी विरासत को सहेजने और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है। इन आयोजनों में मानवीयता,प्रेम और सौहार्द का भाव प्रबल होता है, जो सामाजिक बंधनों को मजबूत करता है।राजधानी रायपुर से आमंत्रित भोजपुरी समाज के मुख्य अतिथि रविंद्र सिंह ने भी अपने संक्षिप्त उद्बोधन मे समाज को मजबूत करने की दिशा मे आपसी सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर दिया।उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ मिलकर काम करने से समाज मजबूत होता है।

राजधानी से शामिल हुए सामाजिक पदाधिकारी

भोजपुरी समाज के लिट्टी-चोखा भोज में राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों से भी भोजपुरी समाज के प्रतिनिधि , संगठन पदाधिकारी व गणमान्य अतिथि शामिल हुए।इनमें अखिल भारतीय भोजपुरी समाज रायपुर के प्रदेश प्रभारी रविंद्र सिंह के साथ राणा प्रताप सिंह,सरोज कुमार सिंह, हरेकृष्ण सिंह,संजीव सिंह,मिथिलेश सिंह,रामबाबू सिंह,राजू सिंह,धनजी सिंह,विजय चौधरी एवं सुनील राय व डॉ.विकास कुमार विक्रांत,सभी रायपुर से पधारे विशिष्ट अतिथियों का समाज के संरक्षक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक रंजन सिन्हा ने अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे मनोज कुमार सिंह,विजय प्रकाश उपाध्याय,सुनील शुक्ला,राजेश बब्बल पाण्डेय,विपुल दुबे,मनीष पाण्डेय,उमेश पाठक,अभिमन्यु सिंह,राकेश सिंह, प्रकाश पाण्डेय,समीर शुक्ला,गुंजन सिंह,पंकज मिश्र,अनुदीप मिश्रा,बाबा शर्मा,राज कुमार,संतोष साहनी, धनंजय सिंह,अनूप कुमार सिंह,केशव जयसवाल,रवि यादव,विजय प्रताप सिंह,पंकज मिश्रा,रजत पांडेय, कमलेश मिश्रा,गुड्डू ओझा,आदि रायगढ व किरोडीमल नगर से शामिल समाज के बहुआयामी व्यक्तित्वों की उत्कृष्ठ भूमिका रही।सभी आमंत्रित अतिथियों ने नगर भोजपुरी समाज का आभार व्यक्त करते हुए सभी को राजधानी आने का न्यौता भी दिया।भोजपुरी समाज के उत्साही युवाओं ने कड़कड़ाती सर्दी में भी अपनी ऊर्जा और उत्साह से कार्यक्रम को विशेष आकर्षण प्रदान किया और समापन तक तन्मयता से जुटे रहे।

लिट्टी चोखा ने जमाया रंग

यह कार्यक्रम भोजपुरी समाज की एकता,संस्कृति और संगठन को मजबूत करने के लिए आयोजित किया गया था,जिसमें लिट्टी-चोखा ने केंद्रीय भूमिका निभाई।लिट्टी-चोखा भोज ने न केवल स्वाद का आनंद दिया बल्कि भोजपुरी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक बनकर समाज को एक मंच पर लाया। यह आयोजन भोजपुरी समाज के लिए अपनी सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने और भविष्य की पीढ़ियों को अपनी विरासत से जोड़ने का एक सफल प्रयास था,जिसमें लिट्टी-चोखा एक बहुत ही जायकेदार स्वादिष्ट माध्यम बना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button