बैकुंठपुर प्रेस क्लब में भव्य सम्मान समारोह

वरिष्ठ नागरिकों व संगीतकारों का हुआ सम्मान, पत्रकारों को वितरित किए गए आईडी कार्ड
कोरिया
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ, जिला कोरिया इकाई द्वारा बैकुंठपुर प्रेस क्लब में शनिवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के उन वरिष्ठ नागरिकों और संगीतकारों को सम्मानित करना था, जिन्होंने अपने अनुभव, कला और जीवन मूल्यों के माध्यम से समाज को दिशा देने का कार्य किया है।
समारोह के दौरान वरिष्ठ नागरिकों एवं संगीतकारों को शाल, श्रीफल एवं सम्मान पत्र भेंट कर उनके दीर्घकालीन योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। वक्ताओं ने कहा कि वरिष्ठजनों का अनुभव और कलाकारों की साधना समाज की अमूल्य धरोहर है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती है।
पत्रकारों को मिले पहचान पत्र, संगठन को मिली मजबूती
कार्यक्रम में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ से जुड़े सभी पत्रकार साथियों को पहचान पत्र (आईडी कार्ड) वितरित किए गए। पदाधिकारियों ने बताया कि आईडी कार्ड मिलने से पत्रकारों की आधिकारिक पहचान मजबूत होगी, साथ ही मैदानी कार्य, प्रशासनिक संवाद और संगठनात्मक गतिविधियों में भी सुविधा मिलेगी।
पत्रकारों की एकता और अधिकारों पर हुई चर्चा
इस अवसर पर आयोजित परिचर्चा में पत्रकारों की एकता, निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता, पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा तथा सामाजिक जिम्मेदारियों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। संघ के पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और उनकी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वतंत्रता सुनिश्चित करना समाज और शासन—दोनों की जिम्मेदारी है।
हर परिस्थिति में पत्रकारों के साथ खड़ा रहेगा संघ
संघ पदाधिकारियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए लगातार सक्रिय है और भविष्य में भी किसी भी कठिन परिस्थिति में हर पत्रकार के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा। संगठन द्वारा पत्रकारों के कल्याण, सुरक्षा और प्रशिक्षण से जुड़े कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाएंगे।
गरिमामय उपस्थिति से सफल रहा आयोजन
कार्यक्रम में जिले के बड़ी संख्या में पत्रकार, समाजसेवी, बुद्धिजीवी वर्ग एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी की सहभागिता से कार्यक्रम गरिमामय, प्रेरणादायक और सफल रहा।




