स्वच्छ रायगढ़ अभियान को लेकर निगम की सख्त पहल के साथ जनसहयोग की अपील

शहर के कमर्शियल क्षेत्र में रात्रिकालीन डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कार्य की हो रही सराहना
सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध उपयोग पर होगी सख्त कार्यवाही
रायगढ़। नगर निगम रायगढ़ द्वारा शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं कचरा मुक्त बनाने के उद्देश्य से सघन स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्वच्छता दीदियों द्वारा घर-घर एवं दुकानों में पहुंचकर नागरिकों को गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग (सेग्रीगेशन) कर के देने के लिए जागरूक किया जा रहा है। नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे कचरा निर्धारित समय पर नगर निगम के वाहनों को ही दें तथा सड़क, नाली या सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फेंकें।

शहर के व्यावसायिक क्षेत्र में दुकान बंद होने के बाद चौक चौराहे एवं सड़कों पर व्यवसायियों द्वारा कचरा डाल दिया जाता था। इससे सुबह सर को चौक चौराहे हो मैं कचरा बिखरा हुआ मिलता था, जिससे शहर की स्वच्छता व्यवस्था पर सवाल तो उठाता ही था और यह देखने पर भी राहगीरों को अच्छा नहीं लगता था। इसपर रोक लगाने के लिए ही शहर के चिन्हांकित मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र में रात्रि कालीन कचरा कलेक्शन का कार्य अलग-अलग तीन रूट पर किया जा रहा है।

नगर निगम द्वारा रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक शहर के मुख्य मार्गों एवं व्यस्त क्षेत्रों में ऑटो व मिनी टिप्पर के माध्यम से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण किया जा रहा है। इसके लिए एक वाहन रूट क्रमांक एक शहीद चौक, सुभाष चौक, गद्दी चौक, हांडी चौक, रामलीला मैदान, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड, लाल टंकी होते हुए निगम कार्यालय तक कचरा कलेक्शन करता है।
इसी तरह रूट क्रमांक दो में निगम कार्यालय, सुभाष चौक, बेटी बचाओ चौक, सतीगुड़ी चौक, दशरथ पान ठेला, नटवर स्कूल एवं मार्केट, श्याम टॉकीज, आंबेडकर चौक, आलोक (सिटी मॉल), मालधक्का रोड होते हुए पुनः निगम कार्यालय तीसरा रूट निगम कार्यालय, कान्हा हॉस्पिटल, कबीर चौक, एफसीआई होते हुए पुनः निगम कार्यालय तक रात में ही दुकानों, ठेला गुमटी एवं व्यावसायिक संस्थानों से कचरा कलेक्शन कार्य किया जा रहा है।

वाहनों को निकलते ही वाहनों में लगे लाउडस्पीकर से गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल गाना बजाया जाता है जिसे सुनकर व्यावसायिक संस्थान के कर्मचारी वाहनों में कचरा दे रहे हैं। इससे अब सुबह सड़क एवं मुख्य चौक चौराहों पर कचरा नहीं मिल रहा है। शहर के व्यवसाई एवं शहरवासी निगम प्रशासन के इस कार्य की सराहना भी कर रहे हैं।
दुकानों में प्लास्टिक उपयोग पर सख्ती
स्वच्छता दीदियों एवं सेंटर सुपरवाइजर द्वारा दुकानों में जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध की जानकारी दी जा रही है। व्यापारियों को प्लास्टिक का उपयोग न करने, कचरा अलग-अलग रखने एवं स्वच्छता नियमों का पालन करने हेतु समझाइश देते हुए इस संबंध की जानकारी दुकानों में पम्पलेट चिपकाए जा रहे हैं। इसी तरह स्वच्छता दीदियों द्वारा सभी वार्डों में डोर टू डोर पम्पलेट का वितरण भी किया जा रहा है। इसमें नियमों के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई की जानकारी दी जा रही है।
जनसहयोग से ही रायगढ़ को स्वच्छता की श्रेणी में बनाया जा सकता है अग्रणी
महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने कहा रायगढ़ को स्वच्छ एवं स्वस्थ शहर बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। नगर निगम द्वारा हर स्तर पर स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। नागरिक यदि गीला-सूखा कचरा अलग-अलग दें और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद कर दें, तो रायगढ़ निश्चित रूप से स्वच्छता की श्रेणी में अग्रणी बनेगा। निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने कहा कि नगर निगम द्वारा रात्रिकालीन डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था को प्रभावी बनाया गया है। निर्धारित रूट और समय पर कचरा वाहन चल रहे हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है। शहर को स्वच्छ रखने के लिए निगम अपने हिस्से की जिम्मेदारी को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
शहर के नागरिकों को भी अपने हिस्से की जिम्मेदारी को समझना होगा और उसे बखूबी निभाने होगा। शहरवासियों के सहयोग से ‘सुग्घर और आरुग रायगढ़’ की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। उन्होंने सभी वार्डों के सभी निवासियों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान संचालकों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने, गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग देने, कचरा निर्धारित समय पर ही निगम वाहन को देने, शहर को स्वच्छ, सुंदर और कचरा मुक्त बनाने में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की है।





