दंतैल हाथी अज़गरबहार से आगे बढ़कर पहुंचा परसाखोला के पास, जंगल जाने पर खतरा, इन पिकनिक स्पॉट जाने का प्लान हो तो कर दे कैंसिल

कोरबा। दल से भटक कर जंगल में घूम रहा हाथी कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में चार लोगों की जान लेने के बाद अजगर बाहर होते बालको वन परिक्षेत्र में प्रवेश कर गया है। हाथी रात में सरायपाली भटगांव होते हुए परसाखोला के जंगल में पहुंचा और फिर आगे बढ़ता गया। शनिवार सुबह 9 बजे की स्थिति में हाथी केसलपुर गांव के पास जंगल पहुंच गया है। हाथी का आगे केसला, गहनिया होते पसरखेत रेंज की ओर लौटने का रूट है।
इन क्षेत्रों के गांव की सुरक्षा के लिए रात भर वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ पेट्रोलिंग करते हुए निगरानी करती रही। हाथी की मौजूदगी परसाखोला के आसपास होने से आगे के नवाडीह, टापरा, सुवरधार, बेला, केसला, गहनिया, दूधीटांगर समेत अन्य गांव में अलर्ट जारी किया गया है।
ग्रामीणों को सावधान रहने और जंगल की ओर नहीं जाने की सलाह वन विभाग ने दी है। दूसरी ओर कॉफी प्वाइंट समेत अन्य पिकनिक स्पॉट केसला, फुटहामुड़ा, गहनिया की ओर जाने वाले मार्ग पर आवाजाही रोक दी गई है। लोगों से जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की गई है।





