कलेक्टर एवं वनमंडलाधिकारी ने नारंगी क्षेत्र का किया भ्रमण

बलरामपुर 18 दिसंबर 2025/ कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा एवं वनमंडलाधिकारी श्री आलोक बाजपेई के द्वारा वन क्षेत्र रामानुजगंज अंतर्गत नारंगी क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया गया। इस दौरान क्षेत्र में वन संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा की जानकारी ली गई।
कलेक्टर ने सबंधित अधिकारियों को वन क्षेत्र में संरक्षण कार्यों को प्राथमिकता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए तथा अवैध कटाई गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने को कहा। उन्होंने कहा कि वन संपदा का संरक्षण सामूहिक दायित्व है, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उन्होंने राजस्व एवं वन विभाग को संयुक्त रूप से वन संरक्षण के दिशा में कार्य करने के निर्देश भी दिए।
वनमंडलाधिकारी श्री बाजपेई ने क्षेत्र में चल रहे वन प्रबंधन कार्यों, पौधारोपण, सुरक्षा उपायों एवं कर्मचारियों की तैनाती की जानकारी दी। साथ ही वन्य जीवों के संरक्षण एवं मानव–वन्य जीव संघर्ष की रोकथाम हेतु किए जा रहे प्रयासों से भी अवगत कराया।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं वनमंडलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री आनंद राम नेताम, तहसीलदार , रेंजर श्री निखिल सक्सेना सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।





