जीपीएम जिला प्रभारी ऋतु चौरसिया ने किया जिले के मंडलो का संघन दौरा

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री और जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही की भाजपा संगठन प्रभारी ऋतु चौरसिया ने जिला प्रभारी का पद सम्हालते ही अपना पहला संगठनात्मक और परिचयआत्मक दौरा किया।
इस दौरान सुश्री ऋतु चौरसिया ने मंडलवार बैठकर ली तथा मरवाही विधानसभा के कार्यकर्ताओं का हाल जाना।।

ऋतु चौरसिया एक कुशल नेत्री के रूप में जानी जाती है कोरबा नगर निगम महापौर चुनाव में इनके द्वारा कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे दिया गया था इसके पूर्व भी हुए लोकसभा चुनाव में ऋतु चौरसिया को कोरबा लोकसभा महिला संपर्क का विशेष प्रभार दिया गया था । जिस पर उन्होंने पूर्व मे भी मरवाही अपनी क्षमता प्रदर्शित करते हुए अपने प्रभार क्षेत्र में भाजपा मताधार बढाने में सराहनीय भूमिका निभाई।।
मंगलवार बैठक के सिलसिले में सर्वप्रथम सुश्री ऋतु चौरसिया ने उत्तर मरवाही मंडल का बैठक लिया जो की सद्भभावना भवन मरवाही में आयोजित किया गया था। इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बड़े धूमधाम से आतिशबाजी के साथ सुश्री ऋतु चौरसिया का स्वागत किया।।

भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष कमलेश यादव महामंत्री की द्वय गिरीश राय एवं युवराज केवट तथा मंडल के अन्य पदाधिकारी से भेंट करते हुए ऋतु चौरसिया ने कार्यकर्ताओं के साथ परिचयात्मक बैठक किया।
इसके पश्चात सुश्री ऋतु चौरसिया का अगला बैठक दक्षिण मंडल मरवाही में देवस्थान धनपुर के सामुदायिक भवन में रखा गया जहां उन्होंने दक्षिण मंडल के सभी कार्यकर्ताओं से भेंट करते हुए उन्हें शासन की योजनाओं और प्रयासों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु निर्देशित किया।।

मरवाही के मंडल की बैठकों के उपरांत पेंड्रा और गौरेला क्षेत्र के मंडलों की बैठक भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित किया गया जहां भारी संख्या में उक्त मंडलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी गण उपस्थित थे।। सुश्री रितु चौरसिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की भारत को वैश्विक गुरु बनाने के उद्देश्य से जो कार्य किए जा रहे है इससे समस्त कार्यकर्ताओं के साथ साथ भारतवासी गौरवान्वित हो रहा है।।
केंद्र और राज्य आज हमारी डबल इंजन की सरकार जिस तरह से कर्तव्यनिष्ठ लोककल्याणकारी कार्य और योजनाओं से किस तरह जनसेवा की जाती है यह विरोधियों को देखना चाहिए ।। सरकार की समस्त योजनाओं को हमे आम जन तक पहुंचाने का अथक प्रयास करना है यही मंत्र चौरसिया ने कार्यकर्ताओं को दिया।।
रितु चौरसिया जी का यह प्रथम संगठनात्मक प्रवास ऊर्जा से भरपूर था।
लालजी यादव ने कहा कि जिला प्रभारी सुश्री रितु चौरसिया का यह दौरा निश्चित रूप से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करेगा प्रवासीय संगठनात्मक बैठक में रितु चौरसिया के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष लालजी यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल राठौर ,महामंत्री कुबेर सर्राठी एवं किशन ठाकुर ,गौरेला नगर पालिका के अध्यक्ष मुकेश दुबे ,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह धीरज, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह नहरेल जिला भाजपा उपाध्यक्ष राकेशचतुर्वेदी, महिला मोर्चा कर समिति की सदस्य विभा सिंह नहरेल,राकेश दीक्षित ,दयाचंद पोर्ते मीरा पाव, प्रभु दास चंद्र ,अश्विनी चतुर्वेदी आकाश प्रताप सिंह, अमर हलवाई, उर्मिला कोल, मुन्ना महाराज, विजय बघेल, कैलाश सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।।





