रायगढ़ कॉलेज ऑफ़ फार्मासी में फार्मा एक्सपो का दूसरा दिन सफलतापूर्वक सम्पन्न

रायगढ़ | रायगढ़ कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में आयोजित दो दिवसीय फार्मा एक्सपो 2025 का आज दूसरे दिन सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस अवसर पर रायगढ़ जिले के विभिन्न शासकीय एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थी एवं शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने फार्मेसी क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों, प्रयोगों एवं करियर संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की, जिससे उन्हें भविष्य में करियर चयन करने में मार्गदर्शन मिला।
कार्यक्रम में कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री शक्ति अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. डी. के. प्रधान एवं प्राध्यापक डॉ. हरीश गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को फार्मेसी क्षेत्र के महत्व, अवसरों एवं समाज में इसकी भूमिका के बारे में प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए गए।
फार्मा एक्सपो को सफल बनाने में कॉलेज के ऑफिशियल प्रोफेसर डॉ. ईश्वरी चौधरी, सहायक अध्यापक जय कुमार चंद्रा, आकाश गुप्ता, विशाल राजभारती, पूजा पत्रा, आभा रानी, कृष्ण यादव, इंद्रेश मालाकार, भावेश यादव, धीरेंद्र शांडिल्य, कीर्ति रावत, प्रीति सिंह, तृप्ति गुप्ता एवं अजय बेहरा सहित समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
कॉलेज प्रशासन ने आयोजन में सहयोग करने वाले सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक एवं करियर उन्मुख कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।





