जूटमिल पुलिस की अवैध शराब पर कार्रवाई, तरकेला में 35 पाव मदिरा जब्त, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ । दिनांक 16.01.2025 को पुलिस थाना जूटमिल प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव अहेर के नेतृत्व में जूटमिल पुलिस द्वारा ग्राम तरकेला में अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम तरकेला निवासी संत राम निषाद अवैध शराब बिक्री के उद्देश्य से तरकेला तालाब के पास शराब लेकर जा रहा है।
सूचना के आधार पर जूटमिल पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम संत राम निषाद पिता लक्ष्मण निषाद उम्र 50 वर्ष निवासी तरकेला थाना जूटमिल जिला रायगढ़ (छ.ग.) बताया। तलाशी लेने पर उसके पास एक प्लास्टिक थैले में 35 पाव प्लेन मदिरा बरामद हुई। शराब के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने अवैध बिक्री के लिए शराब ले जाना स्वीकार किया।
आरोपी के उक्त कृत्य पर थाना जूटमिल में धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिसंगत कार्रवाई की गई है। इस अवैध शराब रेड कार्रवाई में महिला प्रधान आरक्षक क्लोस्टिका खरे, आरक्षक धनेश उरांव, सुरेन्द्र बंशी, लखेश्वर पुरसेठ एवं शशिभूषण साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।





