दुर्गम क्षेत्र ग्राम बिलकोना में प्रशासन की आवास चौपाल

पहाड़ी कोरवा समुदाय के बीच पहुँचीं जिला पंचायत सीईओ
ज़मीन पर बैठकर ग्रामीणों से किया आत्मीय संवाद
जनमन आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए किया प्रेरित
बलरामपुर, 13 दिसंबर 2025/ शंकरगढ़ विकासखंड के दुर्गम एवं पहाड़ी क्षेत्र में स्थित बिलकोना गांव में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर पहाड़ी कोरवा समुदाय के बीच पहुंची जहां प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के अंतर्गत आयोजित आवास चौपाल के दौरान उन्होंने ज़मीन पर बैठकर सहज संवाद करते हुए ग्रामीणों की समस्याएँ आत्मीयतापूर्वक सुनीं।

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तोमर ने पहाड़ी कोरवा समुदाय के आवास, आधारभूत सुविधाओं, राशन, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली तथा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
आवास चौपाल के दौरान पीएम-जनमन योजना के तहत जनजातीय परिवारों को शासन की योजनाओं से शत-प्रतिशत जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया। जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शासन-प्रशासन पहाड़ी कोरवा जनजातीय समुदायों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में गांव तक पहुँचने के लिए पुल नहीं होने के कारण नदी पार कर निर्माण सामग्री लानी पड़ती थी, जिससे आवास निर्माण कार्य अत्यंत धीमा था। कई बार भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब पुल निर्माण हो जाने से गांव की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है, जिससे आवास निर्माण को नई गति मिलेगी। जिला पंचायत सीईओ ने इसे गांव के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए हितग्राहियों से समयबद्ध रूप से आवास निर्माण पूर्ण करने की अपील की।
आवास चौपाल में सीईओ श्रीमती तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना का उद्देश्य केवल घर बनाना नहीं, बल्कि विशेष पिछड़ी जनजातियों परिवारों को सुरक्षित और स्थायी आवास उपलब्ध कराना है। उन्होंने हितग्राहियों से कहा कि योजना के अंतर्गत प्राप्त राशि का उपयोग केवल आवास निर्माण में ही करें। उन्होंने हितग्राहियों को चरणबद्ध शीघ्र आवास पूर्ण करने की हिदायत दी। ताकि समय से किस्त जारी किया जा सके।
इस दौरान सीईओ ने सरपंच एवं सचिव को निर्देश दिए कि आवास निर्माण हेतु आवश्यक सामग्री रेत, ईंट, सीमेंट आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही हितग्राहियों को योजना की समस्त जानकारी चरणबद्ध रूप से दी जाए, ताकि किसी भी स्तर पर भ्रम या विलंब न हो। उन्होंने पहाड़ी कोरवा परिवारों को भरोसा दिलाया कि प्रशासनिक टीम इस कार्य में हरसंभव सहयोग करेगी।
प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को कुल 2.39 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाती है। इसमें 40,000 रुपये पहली किस्त के रूप में प्लिंथ स्तर तक निर्माण हेतु, 60,000 रुपये दूसरी किस्त छत स्तर तक निर्माण हेतु, 80,000 रुपये तीसरी किस्त पूर्ण आवास निर्माण हेतु तथा पूर्ण किए जाने पर 20,000 रुपये दिए जाते हैं। इसके अतिरिक्त शौचालय निर्माण एवं मनरेगा मजदूरी के लिए 39,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता का भी प्रावधान है। संपूर्ण राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से हितग्राहियों के बैंक खातों में सीधे अंतरित की जाती है, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित होती है





