छत्तीसगढ़

सरगुजा रेंज के आईजी दीपक कुमार झा, भा.पु.से. ने किया जिला कोरिया का वार्षिक निरीक्षण, सायबर सुरक्षा व सायबर क्राइम निराकरण पर दिया जोर

Advertisement

पुलिस ऑफिसर्स मेस का आईजी सरगुजा ने किया उद्घाटन

पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रक्षित केंद्र, वाहन शाखा से लेकर शस्त्रागार तक: आईजी ने किया हर पहलू का बारीकी से निरीक्षण

आईजी दरबार में पुलिस कर्मियों ने बताई समस्याएं, आईजी ने त्वरित समाधान के भी दिए निर्देश

पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी शाखाओ का भी किया निरीक्षण, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

जिले के थाना चरचा का निरीक्षण करने पहुँचे आईजी सरगुजा: ऑनलाइन अपराध निराकरण अद्यतन रहे, थाना कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना होने और आमजनों से सौहद्रपूर्ण व्यवहार करने के दिए सख्त निर्देश वार्षिक निरीक्षण: जिला कोरिया



पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, श्री दीपक कुमार झा (भा.पु.से.), द्वारा दिनांक 12 एवं 13 दिसंबर 2025 को जिला कोरिया में वार्षिक निरीक्षण का आयोजन किया गया। यह निरीक्षण जिले की पुलिसिंग व्यवस्था, कार्यालयीन कार्यप्रणाली एवं शहरी-ग्रामीण थानों की गतिविधियों का समग्र आकलन करने के उद्देश्य से किया गया।

आईजी सरगुजा ने किया थाना चरचा का निरीक्षण –

सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक ने 12 दिसंबर को जिला कोरिया पहुंचकर थाना चरचा का निरीक्षण किया। निरीक्षण में आईजी सरगुजा वार्षिक निरीक्षण करने के लिए थाना चरचा पहुँचे। जहाँ उन्होंने थानों में संधारित पंजियों, शस्त्रागार, मालखाना, और सीसीटीएनएस कक्ष का बारीकी से अवलोकन किया। पुलिस महानिरीक्षक ने थानेदारों को गंभीर अपराधों की विवेचना स्वयं करने और लंबित समंस-वारंट की तामिली शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गुमशुदा बच्चों और चिटफंड जैसे मामलों में विशेष सक्रियता बरतने पर बल दिया।

उन्होंने आमजनों से सौहद्रपूर्ण व्यवहार करने को कहा साथ ही थाना कार्य में लापरवाही न बरतने और गंभीरता से कार्य करने हेतु भी सख्त निर्देशित किया है। लम्बे अवधि से लंबित साइबर फ्राड से सम्बन्धित शिकायतो का त्वरित निराकरण करने सख्त निर्देश दिया गया! इसके पश्चात आईजी सरगुजा ने रक्षित केंद्र में नवनिर्मित ऑफिसर मेस का फीता काटकर उद्घाटन भी किया।

ऑफिसर मेस के उद्घाटन के पश्चात पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी गहन निरीक्षण किया गया। कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित कर्मचारियों को रिकॉर्ड दुरुस्त रखने और समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए गए। सेवा निवृत्त होने वाले कर्मियों को समय पर उनकी पेंशन और अन्य भुगतान सुनिश्चित करने के लिए मुख्य लिपिक को निर्देशित भी किया गया। इसके साथ ही, वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशों का पालन करने और कार्यालयीन कार्यों में तत्परता बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

अगले दिवस दिनांक 13 दिसम्बर 2025 के तड़के सुबह आईजी सरगुजा ने रक्षित केंद्र कोरिया में परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। सरगुजा पुलिस की बैंड पार्टी ने परेड में पुलिस बैंड की मधुर धुनों ने आयोजन को और भी विशेष बना दिया।

परेड के पश्चात रक्षित केंद्र स्थित वाहन शाखा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान शासकीय वाहनों की स्थिति, उनके मेंटेनेंस और संचालन की अद्यतन जानकारी ली गई। रेंज आईजी ने वाहन चालकों से विस्तृत चर्चा कर वाहनों के रख-रखाव के लिए आवश्यक सख्त दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि सभी वाहन किसी भी आकस्मिक परिस्थिति के लिए हमेशा तैयार स्थिति में हों। इसके पश्चात आईजी सरगुजा ने शस्त्रगार शाखा का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के पश्चात पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा पुलिस दरबार में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याएं सुनी गईं। पुलिस महानिरीक्षक ने उनकी शिकायतों का त्वरित समाधान करने का आश्वासन भी दिया। अपने उद्बोधन में उन्होंने पुलिसिंग को और अधिक संवेदनशील और जनसेवा केंद्रित बनाने पर बल दिया। कोरिया जिले की पुलिस व्यवस्था को सराहते हुए उन्होंने स्मार्ट पुलिसिंग के महत्व को रेखांकित किया और कर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।

दरबार के बाद रक्षित केंद्र बैकुंठपुर के स्टोर शाखा एवं एवं शस्त्रगार का निरीक्षण किया गया। यहां रखे गए शस्त्र और अन्य सामग्री के रख-रखाव की स्थिति का आकलन करते हुए उनकी आपूर्ति में सुधार के निर्देश दिए गए। आईजी ने कहा कि सामग्री की उपयोगिता और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर जांच और अद्यतन प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।अनुपयोगी सामग्रीयो क़े नष्टीकरण व मुख्यालय वापसी हेतु निर्देशित किया गया.

अंत में, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा (भा.पु.से.) जिला पंचायत बैकुंठपुर के ऑडिटोरियम में आयोजित सायबर जागरूकता संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने आम नागरिकों, महाविद्यालय क़े छात्र छात्राओं पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सायबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दिया।

उन्होंने ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया दुरुपयोग, डिजिटल लेन-देन में सावधानी, मजबूत पासवर्ड के उपयोग तथा किसी भी संदिग्ध सायबर गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को देने के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि सायबर सुरक्षा वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है और इसके प्रति जागरूक रहकर ही स्वयं एवं समाज को सुरक्षित रखा जा सकता है। कार्यक्रम के माध्यम से सायबर अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षित डिजिटल वातावरण निर्माण के लिए जनसहभागिता को अत्यंत आवश्यक बताया गया।

इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक कोरिया, श्री रवि कुमार कुर्रे(भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, एसडीओपी श्री राजेश साहू, Dysp बालक विरुद्ध अपराध अन्वेषण श्री जे. पी. भारतेन्दु, रक्षित निरीक्षक नितीश आर. नायर और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button