वेतन केंद्र प्रभारी ने कन्या छात्रावास – छिंद का निरीक्षण किया

“21नवम्बर को कलेक्टर ने भी किया था औचक निरीक्षण,
छात्रावास की अधिक्षिका को आवश्यक सुधार के लिए निर्देशित किया “
“छात्रावास की बालिकाओं ने बिजली पानी , खेल मैदान , खेल व जिम सामग्री की मांग रखी “
सारंगढ़ ।सारंगढ़ वेतन केंद्र प्रभारी विमल कुमार अजगल्ले ने प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास छिंद का आकस्मिक निरीक्षण 11 दिसम्बर 2025 को प्रातः 09 बजे किया। जिसमें छात्रावास में उपलब्ध टेलीविजन , कम्प्यूटर व प्रोजेक्टर को चालू स्थिति में पाया गया। खाद्यान्न सामग्री , रसोई कक्ष का अवलोकन किया गया जिसमें सुव्यवस्थित मिलने पर प्रसन्नता जाहिर किया। नल व आरो की त्वरित मरम्मत कराने के लिए निर्देश दिया गया।
अधिक्षिका को बागवानी एवं किचन गार्डन को और बेहतर बनाने के लिए मार्गदर्शन किया। विशेष कोचिंग क्लास संचालन की जानकारी बच्चों से लिया।बच्चों की उपस्थिति एवं बेहतर वातावरण के लिए प्रशंसा कर प्रोत्साहित किया गया।छात्रावासी बालिकाओं से समस्या पूछा गया जिसमें बच्चों ने बिजली की समस्या के निदान के लिए सौर ऊर्जा एवं इनवाइटर की मांग रखी।पानी की समस्या के लिए नई बोर खनन कराने की मांग के साथ खेल मैदान व खेल एवं जिम सामग्री की मांग बच्चों द्वारा किया गया।
पिछले माह 21 नवम्बर को संवेदनशील कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने भी छात्रावास का औचक निरीक्षण कर आदर्श छात्रावास की सुव्यवस्था से प्रसन्नता व्यक्त किया था। जिले की समस्त अधीक्षक कन्या छात्रावास आदिवासी विकास विभाग की जिला स्तरीय बैठक में छिंद छात्रावास अधिक्षिका एवं बच्चों की उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रसंशा किया था।संवेदनशील कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश एवं संवेदनशील सहायक आयुक्त डॉ. बद्रीश सुखदेवे के सतत मार्गदर्शन में सभी छात्रावास /आश्रमों की सघन निरीक्षण लगातार वेतन केंद्र प्रभारी (आ.वि.वि.) सारंगढ़ विमल कुमार अजगल्ले द्वारा किया जा रहा है। जिससे छात्रावास /आश्रमों में निरन्तर सुधार देखने को मिल रही है।





