छत्तीसगढ़
बिसरा पंचायत समिति कार्यालय परिसर में संयुक्त जन सुनवाई संपन्न

राउरकेला, 08/12/25: आज पंचायत समिति कार्यालय परिसर में जिला प्रशासन की तरफ से संयुक्त जन सुनवाई हुई। जिलाधिकारी डॉ. शुभंकर महापात्रा और राउरकेला पुलिस अधीक्षक नितेश वाधवानी ने इस शिविर में इसमें भाग लेकर लोगों की शिकायतें सुनीं।

आज कुल 65 शिकायतें मिलीं। जिनमें से 23 व्यक्तिगत शिकायतें थीं जबकि 34 सामुहिक शिकायतें थीं। इन सभी शिकायतों में से 8 शिकायतों का तुरंत हल कर दिया गया। इसी तरह, मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद के लिए 8 आवेदन मिले।





