रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 80 लाख की हेरोइन जब्त, 8 गिरफ्तार

रायपुर । नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन निश्चय के तहत रायपुर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब 400 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जब्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपियों से एक हुंडई अल्काज़र कार, चार मोटरसाइकिल और दस मोबाइल फोन भी जब्त किए जिनकी कुल कीमत लगभग 1 करोड़ 3 लाख रुपए है। आरोपियों पर थाना कबीर नगर, आमानाका, सरस्वती नगर और आजाद चौक में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं तथा धारा 111 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
चार ड्रग नेटवर्क ध्वस्त
अगस्त 2025 में हुई बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस लगातार जिले में नशे के बदलते नेटवर्क पर नजर रख रही थी। जांच में सामने आया कि पहले जहां कुछ बड़े सप्लायर पंजाब से मादक पदार्थ भेजते थे, वहीं अब छोटे गिरोह खुद पंजाब जाकर कम मात्रा में चिट्टा लाकर बेचने लगे थे। इस नए तरीके को निशाना बनाते हुए पुलिस ने चार समानांतर नेटवर्क तोड़े।
1. कमलेश अरोड़ा नेटवर्क
कमलेश अरोड़ा पंजाब और दुर्ग-भिलाई के बड़े सप्लायरों के लिए फ्रंट की तरह काम करता था। उसका नेटवर्क धमतरी, बालोदबाजार और जगदलपुर तक फैला था। उसके कब्जे से 303 ग्राम चिट्टा मिला। उसकी निशानदेही पर धमतरी निवासी गौरव सोनी को भी गिरफ्तार किया गया।
2. बगेल सिंह नेटवर्क
बगेल सिंह पंजाब से चिट्टा लाकर पेडलरों को छोटे पैमाने पर सप्लाई करता था। वह पहले रायपुर में ड्राइविंग करता था और नया नेटवर्क बनाने की कोशिश में था जिसे शुरुआती दौर में ही रोक दिया गया।
3. आयुष दुबे नेटवर्क
आयुष दुबे पहले सुवीत श्रीवास्तव और पिंडर गिरोह से चिट्टा खरीदता था। बाद में उसने खुद पंजाब जाकर मादक पदार्थ लाकर बेचना शुरू किया। इस नेटवर्क में मृत्युंजय, तन्मय और सोनू साहू आर्थिक सहयोगी थे। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
4. गगनदीप सिंह नेटवर्क
गगनदीप सिंह टियर 2 सप्लायर के रूप में काम करता था और बड़े पैमाने पर चिट्टा खरीदकर छोटे पैकेटों में बेचता था।
पुलिस अब इन नेटवर्क के आगे और पीछे के सभी लिंक की जांच कर रही है ताकि टियर 1 सप्लायरों तक पहुंचा जा सके।
कार्रवाई का संक्षिप्त विवरण
28 नवंबर 2025, थाना कबीर नगर: कमलेश अरोड़ा 303 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार।
3 दिसंबर 2025, थाना आमानाका: बगेल सिंह 51.85 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार।
थाना आजाद चौक: गगनदीप सिंह 15.18 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार।
सभी मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।
रायपुर पुलिस की अपील
नशे से पीड़ित लोग आगे आकर पुनर्वास के लिए पंजीयन कराएं।
परिजन अपने बच्चों और परिवारजनों पर निगरानी रखें।
होटल, लॉज और रेस्ट हाउस संचालक यह सुनिश्चित करें कि उनके परिसर का उपयोग नशीले पदार्थों के लिए न हो।
नागरिक नशे के खिलाफ खुफिया जानकारी उपलब्ध कराकर पुलिस की मदद करें।





