कलेक्टर गाइडलाइन में अव्यावहारिक वृद्धि पर सांसद बृजमोहन का तीखा वार, CM को लिखा पत्र- तत्काल रोक लगाने की मांग

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कलेक्टर गाइडलाइन दरों में 100% से 800% तक की भारी बढ़ोतरी को लेकर रायपुर लोकसभा सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने इस वृद्धि को अव्यावहारिक, जनविरोधी और आर्थिक रूप से नुकसानदायक बताते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र भेजकर फैसले को तुरंत रोकने की मांग की है।
सांसद अग्रवाल ने पत्र में लिखा कि नई गाइडलाइन दरें बिना जन-संवाद, वास्तविक सर्वे और सामाजिक-आर्थिक आकलन के लागू की गई हैं। इसके चलते किसान, व्यापारी, मध्यम वर्ग, छोटे उद्यमी और रियल एस्टेट सेक्टर में असंतोष बढ़ गया है। उनके अनुसार “यह निर्णय ‘Ease of Living’ और ‘Ease of Doing Business’ दोनों के विपरीत है। इससे प्रदेश की आर्थिक रीढ़ को गहरा नुकसान पहुंचेगा।”

कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने इस पर कहा
सांसद बृजमोहन अग्रवाल जो कह रहे हैं वहीं छत्तीसगढ़ की हर जनता और कांग्रेस पार्टी का रही है, इसके चलते किसान, व्यापारी, मध्यम वर्ग, छोटे उद्यमी और रियल एस्टेट सेक्टर में असंतोष बढ़ गया है।
बाइट सुशील आनंद शुक्ला कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष





