संत जेवियर स्कूल में धूम धाम से मना जेवियर डे

फादर पुथुमय राज ने कहा जेवियर के प्रेरणा को लेकर संत जेवियर स्कूल में किया जा रहा शिक्षा का प्रचार-प्रसार
छात्र छात्रों ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तूति
चक्रधरपुर। संत जेवियर स्कूल पोटका में धूम धाम से जेवियर डे मनाया गया। इस अवसर पर संत जेवियर स्कूल प्रांगण में संत फ्रांसिस जेवियर के जन्म दिवस पर एक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फादर एस पुथुमय राज एवं फादर पोलूस बोदरा ने संत जेवियर की प्रतीमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया।

इस अवसर पर फादर पुथुमय राज ने कहा कि संत जेवियर का मुख्य उद्देश्य समाज के दीन हीन, रोग ग्रसितों की सेवा कर उनका उत्थान करना रहा है। वहीं समाज में फैले अशिक्षा रुपी कोड़ को जड़ से समाप्त करना। नीचले तबके छात्र छात्राओं को शिक्षा प्रदान कर उनका पूर्नरुत्थान करना है।

उन्होंने कहा कि संत जेवियर स्कूल भी उन्हीं के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से शिक्षा का प्रचार प्रसार को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा रहा है। इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा संत जेवियर के जीवनी पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। इसके अलावा छात्रों के द्वारा अन्य कई आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तूत किए गए। इस अवसर पर स्कूल के बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं शामिल हुई।




