छत्तीसगढ़रायगढ़

धर्मजयगढ़ में भारतमाला परियोजना: भूमि मुआवजा दावा–आपत्ति के लिए 10 दिसंबर तक मौका

Advertisement

11 गांवों के 578 किसानों की भूमि अधिग्रहित, अधिकांश को मुआवजा, शेष किसानों से समय पर दावा पेश करने की अपील​

धरमजयगढ़। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण सड़क योजना भारतमाला परियोजना के तहत 130A उर्गा से पत्थलगांव तक लगभग 146 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जो अधिकांश हिस्से में धर्मजयगढ़ अनुविभाग से होकर गुजरती है। इस परियोजना के लिए 11 ग्रामों के कुल 578 किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई है, जिनमें से अधिकांश किसानों को शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार मुआवजा प्रदान किया जा चुका है।​

आयुक्त बिलासपुर संभाग, बिलासपुर छत्तीसगढ़ के ज्ञापन के आधार पर कार्यालय कलेक्टर (भू–अर्जन शाखा) जिला रायगढ़ ने सार्वजनिक इश्तहार जारी कर मुआवजा निर्धारण से असहमति रखने वाले किसानों एवं पक्षकारों से दावा या आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2025 निर्धारित की है। कलेक्टर कार्यालय रायगढ़ के भू–अर्जन शाखा, कक्ष क्रमांक 17 में लिखित रूप में सुनिश्चित आधार सहित दावा/आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं करने की स्पष्ट चेतावनी भी जारी की गई है।

परियोजना के अंतर्गत ग्राम वगुडेगा, बांकारूम, बायसी, धर्मजयगढ़, रोरूमा, तेजपुर, सिसरंगा, कोयलर, खड़ागांव, बायसी कॉलोनी तथा धरमजयगढ़ कॉलोनी सहित 11 गांवों के किसानों की भूमि अर्जित की गई है। कुछ किसानों को छोड़कर अधिकांश भूमिधारकों को मुआवजा राशि का भुगतान हो चुका है, जबकि 2–3 गांवों के लगभग 10–12 किसानों को अब भी पूर्ण मुआवजा प्राप्त नहीं हो पाया है। प्रभावित किसान अपनी आपत्ति एवं लंबित मुआवजा दावों के संबंध में निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।​

सूचना में यह भी उल्लेख है कि धर्मजयगढ़ अनुविभाग के अंतर्गत करीब 7 किलोमीटर सड़क का हिस्सा K.P.C.L. कोयला कंपनी की भूमि पर प्रस्तावित होने से उस खंड में निर्माण कार्य अभी शुरू नहीं हो सका है। इस बीच कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा किसानों को पेशा कानून की गलत व्याख्या कर गुमराह किए जाने और पूर्व में सड़क एवं रेल परियोजनाओं में मनमानी लाभ उठाने के आरोप भी सामने आए हैं। स्थानीय जागरूक नागरिक एवं कृषक संगठन किसानों से अपील कर रहे हैं कि ऐसे तत्वों से दूरी बनाए रखते हुए सीधे भू–अर्जन शाखा से संपर्क कर अपने अधिकारों के अनुरूप दावा/आपत्ति दर्ज कराएं।​

कलेक्टर रायगढ़ के अनुसार, भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा संबंधी सभी अद्यतन जानकारी जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट www.raigarh.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है। सभी भूमिस्वामी एवं हितधारकों से अपेक्षा की गई है कि वे वेबसाइट का अवलोकन कर, आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर अपने दावे और आपत्तियां प्रस्तुत करें, ताकि भारतमाला परियोजना के कार्य में अनावश्यक विलंब न हो और वैध हकदार किसानों को समुचित मुआवजा मिल सके।​

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button