Singrauli Protest News: अडानी कोल ब्लॉक प्रभावितों पर फर्जी मुकदमे और प्रशासनिक दमन के विरोध में किसान प्रतिनिधिमंडल जाएगा

अडानी कोल ब्लॉक विरोध में प्रशासनिक दमन
Singrauli Protest News: भोपाल। सिंगरौली जिले के घिरोली ब्लॉक में अडानी को कोल ब्लॉक आबंटित किए जाने के विरोध में बासी बरदह गांव के अखिलेश शाह को पुलिस ने हिरासत में लिया। उन्हें मारपीट के बाद लंघाडोल थाना ले जाकर खाली कागज़ों पर जबरदस्ती हस्ताक्षर कराए गए। अखिलेश शाह से यह पूछे जाने पर कि गिरफ्तारी किस मामले में है, पुलिस ने कहा कि न्यायालय में पेश होने पर देखा जाएगा।
फर्जी मुकदमे और किसानों पर दमन
Singrauli Protest News: संयुक्त किसान मोर्चा, मध्यप्रदेश ने कहा कि यह इलाका पहले भी अडानी कोल ब्लॉक प्रभावितों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने के लिए जाना जाता है। ग्रामीणों को नजरबंद कर लाखों पेड़ काटे जा रहे हैं। जब विस्थापित किसान लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जताते हैं, तो उन्हें आतंकित किया जाता है।
प्रतिनिधिमंडल द्वारा हस्तक्षेप
Singrauli Protest News: संयुक्त किसान मोर्चा ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि आदिवासियों पर दमन बंद किया जाए, फर्जी मुकदमे रद्द किए जाएं और अडानी कोल ब्लॉक आवंटन रद्द किया जाए। किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल अविलंब बासी बरदह गांव जाकर प्रभावित आदिवासियों से मुलाकात करेगा और सिंगरौली में पुलिस अधिकारियों से बातचीत करेगा।
मामले का महत्व और संदेश
Singrauli Protest News: यह घटना मध्यप्रदेश में आदिवासी और प्रभावित किसानों के अधिकारों के खिलाफ प्रशासनिक दमन और अवैध कार्रवाई का गंभीर उदाहरण है। किसान संगठन लोकतांत्रिक विरोध को दबाने के प्रयासों के खिलाफ आवाज उठाने में सक्रिय हैं।





