छत्तीसगढ़

जिले के दुर्गम और सुदूर अंचलों का हो रहा सर्वांगीण विकास, मुख्यधारा से जुड़ रहे ग्रामीण

Advertisement

जिला पंचायत सीईओ ने चुनचुना-पुंदाग में आवास, मध्यान्ह भोजन और अधोसंरचना कार्यों का किया निरीक्षण

दुर्गम क्षेत्रों में विकास शासन की प्राथमिकता, हर कार्य गुणवत्तापूर्वक और समय पर हो पूरा:- सीईओ जिला पंचायत

बलरामपुर, 28 नवंबर 2025/ जिले के विकासखंड कुसमी के दुर्गम और लंबे समय तक मूलभूत सुविधाओं से उपेक्षित रहे चुनचुना, पुंदाग और भूताही गांवों में विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने विगत दिवस मैदानी निरीक्षण किया। यह पूरा क्षेत्र पूर्व में नक्सल प्रभावित रहा है, जहां पहुंच और बुनियादी सुविधाओं का अभाव प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती थी लेकिन शासन-प्रशासन के लगातार प्रयासों से अब इन क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिल रहा है।

स्व-सहायता समूहों की गतिविधियों का अवलोकन
जिला पंचायत सीईओ ने सामरी में स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा ईंट निर्माण का कार्य अवलोकन कर महिलाओं से चर्चा की और निर्माण प्रक्रिया, तकनीकी सहयोग तथा बाजार उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं को ईंट निर्माण की उत्पादन क्षमता बढ़ाने, आय बढ़ाने के वैकल्पिक साधन अपनाने तथा अधिक से अधिक महिलाओं को आजीविका गतिविधियों से जोड़ने के निर्देश दिए।

कठिन पहाड़ी रास्तों से होते हुए दुर्गम गांवों तक पहुँचीं
सीईओ श्रीमती तोमर चुनचुना और पुंदाग के दुर्गम तथा पहुंच-विहीन क्षेत्रों में बाइक और पैदल मार्ग से पहुंची। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के स्पेशल प्रोजेक्ट अंतर्गत नक्सल आत्मसमर्पित परिवारों अमृता कोरवा और फूलवंती कोरवा से मुलाकात की। उन्होंने सीधे संवाद कर आवास निर्माण के संबंध में जानकारी ली और उन्हें आवास शीघ्र पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया।

पीएम जनमन के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण
इस दौरान उन्होंने पीएम जनमन योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया और अधिकारियों को गुणवत्ता तथा समयबद्धता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बंदरचूआ से पुंदाग तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया और अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने इन गांवों में चल रहे अधोसंरचनात्मक कार्यों का भी अवलोकन किया।

मध्याह्न भोजन व्यवस्था की जांच
सीईओ श्रीमती तोमर ने चुनचुना और पुंदाग में संचालित शालाओं में जाकर बच्चों की उपस्थिति, शिक्षण व्यवस्था और शैक्षिक माहौल की समीक्षा की तथा शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और भोजन बनाने की प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया। मेन्यू के अनुरूप मध्यान्ह भोजन न मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए जनपद सीईओ को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को स्पष्ट किया कि बच्चों को पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

ग्रामीणों से किया संवाद, स्वच्छता जागरूकता के लिए किया प्रेरित
निरीक्षण के दौरान सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने ग्रामीणों से चर्चा कर समस्याओं, आवश्यकताओं और योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, आवागमन और मूलभूत सुविधाओं पर ग्रामीणों की राय सुनी और समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया और स्वच्छ पेयजल के उपयोग, कचरा प्रबंधन एवं शौचालयों के नियमित उपयोग के लिए प्रेरित किया। सीईओ ने कहा कि स्वच्छ वातावरण न केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि विकास का महत्वपूर्ण आधार भी है, इसलिए सभी ग्रामीण इसमें सक्रिय भागीदारी निभाएं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button