छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत मॉडल सोलर विलेज

Advertisement

जिले के 10 गांव का किया गया चयन

चयनित ग्रामों में आगामी 06 महीनों तक स्पर्धा आयोजित

अग्रणी ग्राम को केन्द्र सरकार द्वारा दी जाएगी 01 करोड़ की राशि

बलरामपुर, 28 नवंबर 2025/ प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर ग्रामीणों में और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत पचावल को मॉडल सोलर विलेज विकसित किये जाने हेतु ग्राम पंचायत भवन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्रेडा विभाग के अधिकारी, ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव, जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी उपस्थित रहे। बैठक में ग्रामीणों को योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा तीन किलोवाट तक के सोलर पैनल लगाने पर अनुदान प्रदान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत ग्रामीण परिवार अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर न केवल मुफ्त बिजली प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि अतिरिक्त विद्युत को ग्रिड में बेचकर आय भी अर्जित कर सकते हैं।

जिले के 10 गांव को मॉडल सोलर विलेज के रूप में किया गया है चयन

क्रेडा विभाग के अधिकारी ने बताया है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत जिले के ग्राम पंचायत विजय नगर, पंडरी, महाराजगंज, पचावल, महावीरगंज, बसंतपुर, त्रिशुली, सनावल, कामेश्वरनगर एवं तालकेश्वरपुर का चयन किया गया है। चयनित ग्रामों को सोलर मॉडल विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही इन ग्रामों में आगामी 06 महिनों तक स्पर्धा आयोजित की जाएगी। जिस ग्राम में सबसे ज्यादा सोलर रूफ-टॉप सिस्टम लगाये जाऐंगे उस ग्राम को सोलर विलेज बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 01 करोड़ की राशि प्रदान की जाएगी।

कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और हर घर को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है। इस योजना से न केवल बिजली खर्च में कमी आएगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी बड़ा योगदान मिलेगा। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक पात्र परिवार इस योजना का लाभ लें।

प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना के तहत मॉडल सोलर विलेज
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पहल प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत मॉडल सोलर विलेज इस पायलट प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर, सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराना है। योजना के तहत पूरे गाँव की बिजली आपूर्ति सौर ऊर्जा से की जाएगी। घरों, स्कूलों, पंचायत भवनों और छोटे उद्योगों को सौर पैनल, बैटरी स्टोरेज, माइक्रोग्रिड तथा स्मार्ट मीटर के संयोजन से जोड़कर 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।

जिसके अंतर्गत सौर पैनल घरों की छतों और सामुदायिक भवनों पर स्थापित किए जाएगें। जो कि बैटरी स्टोरेज दिन में उत्पन्न ऊर्जा को रात में उपयोग के लिए सुरक्षित रखेगा। माइक्रोग्रिड के माध्यम से पूरे गाँव में बिजली का समान वितरण सुनिश्चित किया जाएगा और स्मार्ट मीटर से ऊर्जा खपत की रीयल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। इस पहल से ग्रामीण परिवारों को मुफ्त या न्यूनतम लागत पर बिजली मिलेगी, बिजली कटौती में कमी आएगी और कोयला डीज़ल पर निर्भरता घटेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य और छोटे उद्योगों को भी इस स्वच्छ ऊर्जा से लाभ होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button