छत्तीसगढ़
सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत 61 बालिकाओं को सायकल का वितरण

बलरामपुर, 21 नवंबर 2025/ सरस्वती सायकल योजना के तहत शासन द्वारा बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने तथा विद्यालय तक पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से निःशुल्क सायकल प्रदान की जाती है।
इसी कड़ी में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय जरहाडीह में सरस्वती सायकल योजना के तहत 61 बालिकाओं को सायकल वितरण किया गया।
इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सायकल वितरण करते हुए बालिकाओं को शुभकामनाएं दी। इस दौरान ब्लॉक शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्रीमती बबली संबल, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अभिभावक, प्राचार्य श्री राजेन्द्र सिंह, शिक्षकगण उपस्थित रहे।





