छत्तीसगढ़
1 दिसंबर से लागू होगी नई व्यवस्था, 42 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए ‘बिजली बिल हाफ’ योजना का दायरा 100 यूनिट से बढ़ाकर 200 यूनिट कर दिया है। नई व्यवस्था 1 दिसंबर से लागू होगी। निर्णय से राज्य के लाखों घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिलेगा।
सरकार के अनुसार, अभी 200 यूनिट पर जहां लगभग 800 से 900 रुपए तक बिल आता है, वहीं नई योजना लागू होने के बाद यह घटकर 420 से 435 रुपए के बीच रह जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि 400 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक हाफ बिल का लाभ दिया जाएगा।
राज्य में मौजूद 45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 42 लाख से अधिक को इस योजना से लाभ मिलने का अनुमान है। सरकार ने इसे आम जनता को आर्थिक राहत देने वाला महत्वपूर्ण कदम बताया है।





