
चक्रधरपुर। विधायक सुखराम उरांव ने शुक्रवार को चक्रधरपुर के बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर के पास सोलर पावर आधारित डिप बोरिंग व जल मीनार निर्माण कार्य का विधिवत रुप से पूजा पाठ एवं नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। लगभग आठ लाख रुपया के लागत से बनने वाले इस डिप बोरिंग तथा जल मीनार का अतिशीघ्र शुरू हो जायगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा की इस डिप बोरिंग व कम मीनार के बन जाने से आसपास तथा दूर दुरांत से आवागमन करने वाले राहगीरों को शुद्ध पेय जल मिलेगा। उन्होंने कहा की शहर में अति आवश्यक योजनाओं को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर पुजारी के साथ अन्यों में से पार्षद लीला प्रसाद, अमर बाउरी, सरवर नेहाल, संजीत विश्वकर्मा, भाजपा नेता शेष नारायण लाल, विवेक कुमार, गुड्डू सिंह, परमिंदर चौहान, संजय पाश्वान, मूलटन रवानी, बबिता गुप्ता, प्रतिमा साव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।