रायगढ़ में नसों की समस्याओं के लिए विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 2 फरवरी को दीनदयाल रतेरिया बगीचा में होगा आयोजन

रायगढ़ | समाजसेवा की भावना से प्रेरित स्वास्थ्य पहल
समाजसेवी एवं नेत्रदानी स्वर्गीय सेठ दीनदयाल रतेरिया की प्रेरणा और तत्वाधान में रायगढ़ शहर में नसों से संबंधित रोगों के उपचार हेतु एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 2 फरवरी 2026, सोमवार को आशीर्वाद पुरम कॉलोनी के बगल, बड़े रामपुर नगरवन गार्डन गेट के ठीक सामने, मेन रोड स्थित दीनदयाल रतेरिया बगीचा में आयोजित होगा।

सुबह से शाम तक होगा मरीजों का परीक्षण
इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति नरेंद्र रतेरिया की अभिनव पहल से किया जा रहा है। शिविर में सुबह 12:15 बजे से शाम 6:30 बजे तक मरीजों की जांच की जाएगी। शिविर का उद्देश्य सभी वर्गों के लोगों को नसों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं में राहत प्रदान करना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
प्राचीन वैदिक पद्धति से होगा उपचार
नरेंद्र रतेरिया ने बताया कि यह स्वास्थ्य शिविर पूज्य पिताजी स्वर्गीय दीनदयाल रतेरिया की सेवा भावना से प्रेरित होकर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में प्राचीन वैदिक पद्धति के माध्यम से शरीर की नसों से जुड़ी जटिल समस्याओं का उपचार किया जाएगा, जिससे बिना शल्य चिकित्सा के राहत मिलने की संभावना रहेगी।
जबलपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक देंगे सेवाएं
स्वास्थ्य शिविर में जबलपुर स्थित निरोग धाम के सुप्रसिद्ध नस रोग विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। वे नसों, घुटने, लकवा, कमर-पीठ दर्द, गठिया सहित अन्य रोगों से पीड़ित मरीजों की जांच एवं परामर्श करेंगे। शिविर में बड़ों के साथ-साथ छोटे बच्चों का भी परीक्षण किया जाएगा।
इन रोगों की होगी विशेष जांच
शिविर के दौरान गठिया, आर्थराइटिस, लिगामेंट इंजरी, ऑस्टियोपोरोसिस, जबड़ों का न खुल पाना, नसों का दबना, पुरानी चोट, रीढ़ की हड्डी का तिरछापन, स्लिप डिस्क, पैरों में भारीपन, झुनझुनी, साइटिका, कंधा एवं कूल्हे का दर्द, हर्पिस के बाद नसों का दर्द, स्तनों व शरीर के अन्य हिस्सों में गांठ जैसी समस्याओं की जांच की जाएगी।
बच्चों की समस्याओं पर भी रहेगा विशेष फोकस
शिविर में बच्चों की मानसिक एवं शारीरिक कमजोरी, एड़ी उठाकर चलना, हाथ-पैरों का तिरछापन, कम सुनना-देखना, शारीरिक विकास में विलंब, सेरेब्रल पाल्सी जैसी समस्याओं की भी जांच कर परामर्श दिया जाएगा।
संपर्क कर ले सकते हैं अधिक जानकारी
स्वास्थ्य शिविर से संबंधित अधिक जानकारी एवं पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर 9425572180 एवं 7869405187 पर संपर्क किया जा सकता है।




