सुंदरगढ़ की आकाशी नायक का भारतीय अंडर-19 महिला फुटबॉल टीम में चयन, ओडिशा को मिला गौरव

सुंदरगढ़ | राज्य के खेल जगत के लिए गर्व का क्षण
सुंदरगढ़ क्रीड़ा छात्रावास की होनहार युवा खिलाड़ी आकाशी नायक का चयन भारतीय अंडर-19 महिला फुटबॉल टीम में हुआ है। यह चयन भारत फुटबॉल महासंघ द्वारा घोषित 23 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम में किया गया है, जिसमें आकाशी ओडिशा से चुनी जाने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं।
राष्ट्रीय टीम में सुंदरगढ़ छात्रावास की सातवीं खिलाड़ी
उल्लेखनीय है कि सुंदरगढ़ क्रीड़ा छात्रावास से भारतीय जूनियर महिला फुटबॉल दल में स्थान पाने वाली आकाशी नायक सातवीं खिलाड़ी हैं। यह उपलब्धि छात्रावास की मजबूत प्रशिक्षण व्यवस्था और निरंतर प्रतिभा निर्माण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को दर्शाती है।

नेपाल में होने वाली दक्षिण एशियाई प्रतियोगिता में लेंगी भाग
भारतीय अंडर-19 महिला फुटबॉल टीम नेपाल के पोखरा में 31 जनवरी से शुरू होने वाली दक्षिण एशियाई फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।
प्रभावशाली प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का जीता भरोसा
रक्षक खिलाड़ी के रूप में खेलने वाली आकाशी नायक ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में स्थान बनाया था। शिविर के दौरान भी उनके खेल ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित किया, जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया।
इन मुकाबलों में दिखेगा भारतीय दल का दम
भारतीय महिला फुटबॉल टीम का पहला मुकाबला 31 जनवरी को नेपाल से होगा। इसके बाद टीम 2 फरवरी को बांग्लादेश और 4 फरवरी को भूटान के खिलाफ मैदान में उतरेगी। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 7 फरवरी को खेला जाएगा।
प्रशिक्षक ने जताया विश्वास, दी शुभकामनाएं
सुंदरगढ़ क्रीड़ा छात्रावास के प्रशिक्षक हृदय रंजन (टूना) सिंह ने आकाशी नायक के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आकाशी अपने प्रदर्शन से न केवल छात्रावास बल्कि पूरे ओडिशा का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगी।




