राष्ट्रीय आविष्कार अभियान से बच्चों में जगी वैज्ञानिक सोच

मेडिकल कॉलेज से अटल टिंकरिंग लैब तक बच्चों ने जाना ज्ञान का संसार
रायगढ़, 30 जनवरी 2026/ बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि, जिज्ञासा एवं नवाचारी दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत रायगढ़ जिले के प्रारंभिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित जिला स्तरीय शैक्षणिक भ्रमण कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

यह भ्रमण जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के.वी.राव एवं जिला मिशन समन्वयक श्री आलोक स्वर्णकार के समन्वय में आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व एपीसी श्री अभय कुमार पांडे ने किया। समग्र रूप से यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों में ज्ञान संग्रह, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचारी सोच और आत्मविश्वास विकसित करने में पूर्णतः सफल रहा तथा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के उद्देश्यों को साकार करता प्रतीत हुआ।

भ्रमण के दौरान डीएमसी श्री आलोक स्वर्णकार स्वयं मेडिकल कॉलेज पहुँचे और बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें डायरी एवं पेन प्रदान किए, ताकि वे दिनभर के अनुभवों, गतिविधियों और सीख को अंकित कर सकें। उन्होंने विद्यार्थियों को भ्रमण का भरपूर आनंद लेने, मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों से जानकारी एकत्र करने तथा यह समझने के लिए प्रेरित किया कि यह ज्ञान उनके भविष्य में किस प्रकार के अवसर प्रदान कर सकता है। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की अवधारणा, विज्ञान विषयों के महत्व तथा मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चों को ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक सहित विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओपीडी का अवलोकन कराया गया। मेडिकल सुपरिंटेंडेंट श्री आनंद मसीह लकड़ा के मार्गदर्शन में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों एवं स्टाफ ने विद्यार्थियों को चिकित्सा शिक्षा की प्रक्रिया, डॉक्टर बनने की तैयारी तथा चिकित्सा क्षेत्र में उपलब्ध करियर अवसरों से अवगत कराया। आयोजकों द्वारा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन, डॉक्टरों एवं स्टाफ के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।

शैक्षणिक भ्रमण के क्रम में विद्यार्थियों ने रायगढ़ जिले के पुरातात्विक स्थलों का अवलोकन कर क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व को जाना। इसके अतिरिक्त पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब में बच्चों को विभिन्न वैज्ञानिक मॉडल, सेंसर एवं नवाचार आधारित गतिविधियों की जानकारी दी गई, जिससे उनमें वैज्ञानिक सोच और नवाचार के प्रति रुचि विकसित हुई।
बच्चों ने कमला नेहरू पार्क में आनंददायक समय बिताया तथा बाबा धाम कोसमनारा में दर्शन कर आध्यात्मिक अनुभव भी प्राप्त किया। इस शैक्षणिक भ्रमण से जिले के विभिन्न विकासखंडों के लगभग 100 विद्यार्थी लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में बीआरसी श्री मनोज अग्रवाल, व्याख्याता श्री बीर सिंह, श्री प्रकाश कुमार पंडा, श्री खगेश्वर साहू, सुश्री अंजलि तिर्की एवं सुश्री पार्वती पटेल का विशेष योगदान रहा।




