
अनियंत्रित होकर बस पेड़ से टकराया बाल बाल बचे यात्री रातभर बस में फंसा रहा चालक
चक्रधरपुर । बंदगांव प्रखंड के टेबो घाटी के घने जंगल के बीच स्थित एनएच 75 मुख्य मार्ग कांडेयोंग के समीप रांची से चाईबासा जा रही शक्तिपुंज बस सड़क दुर्घटना हो गई । जिसमें बस में सवार यात्री बाल बाल बच गए। वहीं ड्राइवर काफी रात तक बस में फंसा रहा। मिली जानकारी के अनुसार रांची से देर रात्रि शक्तिपुंज बस चक्रधरपुर की ओर आ रही थी। इसी दौरान तीखी मोड में बस असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गया। जिससे गाड़ी को काफी क्षति पहुंची।
वहीं बस में सवार यात्री बाल बाल बच गए। मगर गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गाड़ी में फंस गया। देर रात को टेबो थाना प्रभारी विक्रांत मुंडा एवं पुलिस बल, बंदगांव थाना प्रभारी दुर्गा शंकर मंडल तथा झामुमो नेता विवेक सिंह विक्की तथा टेबो मुखिया प्रतिनिधि मांगरा ओड़िया चालक एवं यात्रियों को हर संभव मदद करने का प्रयास करते रहे । भारी वर्षा एवं घने जंगल होने के कारण यात्रियों में खोप थी।
समाचार लिखे जाने तक बस चालक गाड़ी में ही फंसा था। पुलिस चालक को बचाने में जुटी हुई थी। गौरतलब है टेबो घाटी पहाड़ों के बीच बनाया गया घुमावदार और तीखी सड़क है। यहां चालक बहुत ही सावधानी से वाहन चलाते है। रांची से चक्रधरपुर लगभग 125 किलोमीटर का यात्रा केवल सड़क मार्ग पर निर्भर है। चक्रधरपुर से रांची रेल मार्ग से जाने के लिए या तो आपको टाटानगर होकर या फिर राउरकेला रेलवे स्टेशन होकर जाना पड़ेगा।