यात्रियों को असुविधा पहुंचाए बिना आंदोलन करें कुड़मी समाज : सीनियर DCM

Rail Roko Andolan को लेकर रेलवे प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
Chakradharpur। आदिवासी कुड़मी समाज केंद्रीय समिति द्वारा 20 सितंबर को प्रस्तावित Rail Roko Andolan को देखते हुए Chakradharpur Railway Division पूरी तरह से तैयार है। रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है और अधिकारियों की ड्यूटी तय कर दी गई है।
“मामला सरकार से जुड़ा, रेल को बाधित करना समाधान नहीं” – DCM
सीनियर DCM ने कहा कि कुड़मी समाज की ST Status Demand राज्य और केंद्र सरकार से संबंधित है, न कि रेलवे से। उन्होंने अपील की कि समाज प्रतिनिधि मंडल सरकार से सकारात्मक संवाद कर समाधान तलाशे। रेल रोको आंदोलन से यात्रियों को परेशानी होगी, जबकि इसका कोई ठोस लाभ नहीं मिलेगा।
Rail Administration और State Government की संयुक्त तैयारी
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आंदोलन को लेकर राज्य सरकार और रेलवे लगातार समन्वय कर रहे हैं। जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारी नियंत्रण कक्ष से हालात पर नजर रखेंगे। डीजीपी स्तर से भी आंदोलन की हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है।
रनिंग स्टाफ को भोजन-पानी रखने का निर्देश
Railway ने Loco Pilot, Assistant Loco Pilot और Train Managers को निर्देश दिया है कि ड्यूटी पर निकलते समय अपने साथ पर्याप्त भोजन और पानी रखें। आशंका जताई गई है कि आंदोलन के कारण ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर लंबे समय तक रोका जा सकता है। इसके लिए कंट्रोल ऑफिसर को हर ट्रेन की स्थिति की रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है।
शांतिपूर्ण आंदोलन की अपील
रेल प्रशासन ने कुड़मी समाज से आग्रह किया है कि आंदोलन Peaceful Protest के रूप में हो और Passengers को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मंडल सुरक्षा आयुक्त की ओर से समाज के प्रतिनिधियों को पत्र भी भेजा गया है।





